Bएनबीटी न्यूज, गाजियाबाद
Bबढ़ते प्रदूषण को लेकर सोमवार को जेकेजी स्कूल की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। रैली के जरिए प्रताप विहार, विजयनगर और क्रॉसिंग रिपब्लिक में लोगों को प्रदूषण के विभिन्न कारणों और उन्हें रोकने के प्रति जागरूक किया गया।
जेकेजी इंटरनैशनल स्कूल की प्राचार्य अंजू गौड़ ने कहा कि विज्ञान के इस युग में मानव को जहां कुछ वरदान मिले तो वहीं कुछ अभिश्राप भी मिले हैं। प्रदूषण भी ऐसा ही एक अभिश्राप है जो विज्ञान की कोख से पैदा हुआ है, जिसे सहने के लिए सभी मजबूर हैं। प्रदूषण के चलते मानव जीवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। सोमवार को स्कूल के प्रांगण से हब ऑफ लर्निंग के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य वाक्य आओ हम सब मिलकर धरती मां को बचाएं रखा गया। रैली विजयनगर, प्रताप विहार और क्रॉसिंग रिपब्लिक में घूमी और लोगों को जागरूक किया।
Source: UttarPradesh