एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : सीबीएसई क्लस्टर के स्पोर्ट्स के दौरान खो-खो प्रतियोगिताओं में श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय (बालिका वर्ग) और डीडीपीएस (बालक वर्ग) ने बाजी मारी। इसमें बोर्ड से संबद्ध 180 स्कूलों ने भाग लिया था। दोनों स्कूलों की टीमें अब हरियाणा में होने वाली नैशनल प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसके अलावा स्केटिंग प्रतियोगिता में भी स्कूल की छात्रा निधि और स्नेहा ने दो कांस्य और 1 सिल्वर मेडल जीते। सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
Source: UttarPradesh