एनबीटी न्यूज, हापुड़ : थाना पिलखुवा क्षेत्र से 2 दिन से लापता एक युवक व किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों रविवार को बेहोशी की हालत में मिले थे।
जानकारी के अनुसार, किशोरी (16) पिलखुवा की रहने वाली है। वह 12 अक्टूबर की शाम दवाई लेने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिली, किशोरी के पिता ने शिवाजी नगर के इस्लाम और सलमान नाम के युवकों के खिलाफ लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का केस दर्ज कराया था। रविवार देर रात सलमान चंडी मंदिर रोड आर्य नगर स्थित फाटक के पास बेहोशी की हालत में मिला। लड़की मोहल्ला मंडी रेलवे फाटक के निकट मिली। पुलिस ने दोनों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Source: UttarPradesh