चार्म्स कैसल सोसायटी : लिफ्ट खराब, सीढ़ियों से 22 मंजिला आने में जान निकल गई

दूसरे लिफ्ट से आने-जाने वाले लोगों में मारमारी

176 फ्लैट हैं इस टावर में

इस संबंध में जीडीए से शिकायत भी की गई, लेकिन लिफ्ट अभी तक ठीक नहीं हुई

वरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबाद

सुबह का वक्त था। बच्चों के स्कूल जाने का समय हो गया था। श्वेता जल्दी-जल्दी अपने बच्चों को तैयार कर उन्हें स्कूल छोड़ने निकलीं तो पता चला कि सोसायटी की एक लिफ्ट खराब है। दूसरी का इंतजार करने लगीं, लेकिन वह उनके फ्लोर पर नहीं रुकी। लिफ्ट के दोबारा आने में काफी समय लग जाता। इधर बच्चों के स्कूल बस छूटने का डर भी था। इस वजह से वह आनन-फानन में सीढ़ियों से नीचे आईं। पसीने से तर-बतर, सांस फूलने लगी। दरअसल, उनका फ्लैट चार्म्स कैसल सोसायटी के सी टावर के 9वें फ्लोर पर है। यहां की लिफ्ट रविवार दोपहर 3 बजे से खराब है जो सोमवार शाम तक नहीं बन सकी। इस टावर में रहने वाले लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों ने बताया कि इस टावर में दो लिफ्ट लगी है, लेकिन एक खराब है। इस वजह से दूसरे लिफ्ट से आने-जाने वाले लोगों में मारमारी रहती है। इस टावर में करीब 176 फ्लैट हैं। इस संबंध में जीडीए से शिकायत भी की गई, लेकिन लिफ्ट अभी तक ठीक नहीं हुई।

लिफ्ट फंसने की रहती है दिक्कत

लोगों का आरोप है कि सोसायटी के इस टावर में आए दिन लिफ्ट फंस जाती है। इस कारण कई लोग लिफ्ट में चढ़ने से डरते हैं। इसे ठीक करवाने के लिए कई बार मेनटेनेंस विभाग को कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह लिफ्ट की लाइन है

यह लाइन राशन की दुकान या किसी अन्य जगह पर नहीं है, बल्कि चार्म्स कैसल सोसायटी के सी टावर की है। यहां की एक लिफ्ट खराब होने से लोगों को नीचे उतरने या ऊपर जाने के लिए कतार में खड़ा होना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं लोग

लिफ्ट अक्सर खराब हो जाती है। नीचे आने और ऊपर चढ़ने में काफी दिक्कत हो रही है। 22वें फ्लोर पर फ्लैट है। सुबह लिफ्ट न मिलने से फ्लैट तक पहुंचने में जान निकल गई। फिर सब्जी लेने नीचे नहीं जा सकी। -पूजा

सुबह बाहर निकला तो लिफ्ट नहीं मिली, फिर सीढ़ियों से नीचे जाना पड़ा। वापस आने में बहुत दिक्कत हुई। -दीपक तिवारी

9वें फ्लोर पर रहता हूं। कल शाम से नीचे जाने में दिक्कत हो रही है। लिफ्ट के इंतजार करने में काफी समय लग रहा है। -मुकेश कुमार

17वें फ्लोर पर रहता हूं। मुझे अंदाजा नहीं था कि लिफ्ट के इंतजार में ऑफिस पहुंचने में 30 मिनट देरी हो जाएगी। -रजनीश सिंह

कोट

लिफ्ट की बेल्ट में कुछ दिक्कत आई थी। इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर इसे रोका गया है। बेल्ट का ऑर्डर किया गया है। उम्मीद है कि मंगलवार या बुधवार तक लिफ्ट सही करा दी जाएगी। रेजिडेंट्स को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। -अनिल जैन, मेनटेनेंस इंचार्ज, चार्म्स कैसल सोसायटी

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *