दोस्‍ताना 2: नवंबर से नॉर्थ इंडिया में शूटिंग शुरू करेंगे कार्तिक, जाह्नवी और लक्ष्‍य

अभिषेक बच्‍चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा की सुपरहिट फिल्‍म ‘दोस्‍ताना’ का सीक्‍वल बनने को तैयार है। सीक्‍वल का निर्देशन Collin D’Cunha करेंगे। इस फिल्म से वह अपना डेब्‍यू करने जा रहे हैं।

स्‍टारकास्‍ट की बात करें तो इसमें , और नजर आएंगे। फिल्‍म अगले महीने फ्लोर पर जाएगी और शूटिंग उत्‍तर भारत में होगी।

बता दें, Collin ने इससे पहले ‘संजू’ और ‘पीके’ में राजकुमार हिरानी को, ‘भाग मिल्‍खा भाग’ में राकेश ओमप्रकाश मेहरा को और ‘तलाश’ में रीमा कागती को असिस्‍ट किया है।

इस डिवेलपमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अभी तीनों ऐक्‍टर्स का लुक टेस्‍ट चल रहा है। कार्तिक और जाह्नवी का फिल्‍म में बिल्‍कुल अलग अवतार देखने को मिलेगा। फिल्‍म नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू होनी है।

फिल्‍म का पहला शेड्यूल चंडीगढ़, पटियाला और उत्‍तर भारत की दूसरी लोकेशन्‍स में 22 दिनों का होगा। इसके बाद टीम विदेश में शूट करेगी। हाल ही में फिल्‍म के बारे में बात करते हुए जाह्नवी ने कहा था, ‘मैं दोस्‍ताना 2 को लेकर बेहद एक्‍साइटेड हूं क्‍योंकि यह बहुत मजेदार कहानी है। अगर आप पाथ ब्रेकिंग फिल्‍मों की बात करते हैं तो मुझे लगता है कि इसकी कहानी उसी तरह की है।’

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *