अनिल सिंह भदौरिया
किरंदुल । लौह नगरी किरंदुल में इन दिनों गौरव पथ निर्माण कार्य चल रही है जिसमें गिट्टी, रेत, डस्ट आदि इन सामाग्रियों निर्माण कार्य में लग रही है जिसके लिए ठेकेदार के द्वारा किरंदुल पुलिस थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर बिना क्लिरियन्स की मोबाइल क्रशर लगाकर बोल्डर का क्रेशर किया जा रहा है और बिना पीट पास के ही माल परिवहन भी गौरव पथ निर्माण कार्य मे किया जा रहा है तो कहीं ना कहीं देखा जा सकता है अच्छे कार्य में भी अवैध रूप से ठेकेदार किस प्रकार से गौरव पथ निर्माण कार्य में लगा हुआ है.
जहां प्रशासन गौरव पथ निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने दिन – रात लगा हुआ है तो वही ठेकेदार के द्वारा अवैध रूप से मोबाइल क्रशर लगाकर कार्य किया जा रहा है.
मौके पर खनिज अधिकारी मोबाइल क्रशर लगी स्पॉट पहुंचकर अवैध रुप से चल रही कार्य को बंद करवाया और जब खनिज अधिकारी के द्वारा संबंधित ठेकेदार को उस जमीन की क्लिरियन्स माँगी गई तब ठेकेदार के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कागजात अधिकारी को नहीं दिया गया और अंततः खनिज अधिकारी के द्वारा वर्तमान में अवैध रूप से ठेकेदार द्वारा चलाई जा रही मोबाईल क्रशर कार्य को बंद करवाया गया.
वही इस विषय में खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि हमें सूचना के मिलते ही मोबाइल क्रशर जहां लगी है वहां पहुंचकर जब हमने साइड इंचार्ज से उस जमीन की क्लिरियन्स मांगी तब हमें किसी प्रकार की कोई कागजात नहीं दिया गया और आखिरकार कार्य को हमारे द्वारा बंद करवाया गया है और उन्हें तीन दिवस के भीतर क्लीरियन्स जमा करने को कहा यदि तीन दिवस के भीतर ठेकेदार उस जमीन की क्लिरियन्स नहीं देते हैं तो संबंधित ठेकदार पर कार्यवाही की जाएगी.