अनिल सिंह भदौरिया
किरंदुल।पतंजलि योग परिवार ने शुक्रवार नगर के विभिन्न जगह आयुर्वेद गुण से भरे पौधे रोपण किए।बृक्ष रोपण समापन के बाद सदस्यों ने
अनुविभागीय अधिकारी देवांश सिंह राठौर से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए और उसके औषधीय गुण के बारे में विस्तृत चर्चा की।इस दौरान पतंजलि युवा भारत के जिला अध्यक्ष संजीव दास संगठन महामंत्री राजेश सिन्हा ने थाने क्षेत्र में अधिक से अधिक जड़ी-बूटी औषधीय गुण वाले गिलोय,नीम, आंवला,एलोवेरा,परिजात के पेड़ पौधे लगाने का निवेदन किया।मौके पर युवा भारत जिला सह प्रभारी नरोत्तम ध्रुव तहसील प्रभारी छबील साहु सदस्य रामकृष्णा बैरागी मौजूद रहे।