PM की भतीजी से स्नैचिंग, पुलिस पर ऐक्शन?

नई दिल्लीप्रधानमंत्री की भतीजी से लूट के मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है। पुलिस अफसरों के मुताबिक, वारदात की टाइमिंग और ड्यूटी रजिस्टर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी, पीसीआर और पट्रोलिंग स्टाफ की लोकेशन को चेक किया जा रहा है। कुछ ऐसे पॉइंट हैं, जिनकी जांच की जा रही है। मसलन, उस दौरान कौन, कहां पर था? क्या कोई ड्यूटी से गायब था या इसमें लापरवाही बरती गई। पुलिस अफसर इस बात से नाराज हैं कि बिना हेलमेट संदिग्धों ने वारदात के बाद करीब 30 किलोमीटर का सफर किया और कहीं पर पुलिस ने उन्हें रोका नहीं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में संबंधित स्टाफ की पेशी के बाद ही आकलन हो सकेगा। इसके साथ ही डार्क स्पॉट और संवेदनशील जगहों की पहचान कर एक बार नए सिरे से सिक्यॉरिटी रिव्यू किया जाएगा। पुलिस की अब तक की जांच में साफ हो चुका है कि पीएम की भतीजी से वारदात करने वाले दोनों नशेड़ी हैं। छोटी उम्र से ही वे आपराधिक वारदात को अंजाम देते रहे हैं।

बालिग होने के बाद यह इनकी पहली बड़ी वारदात दोनों के बालिग होने के बाद यह इनकी पहली बड़ी वारदात है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही अपराधी आराम से फरार हो गए थे। गौरव उर्फ नोनू की पत्नी को पति की करतूतों की जानकारी पड़ोसियों ने दी। बादल सुल्तानपुरी से और नोनू भी अपने घर से फरार हो गया था। दोनों शादी के बाद परिवार चलाने के लिए भी ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तारी के बाद दोनों के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं था।

दोनों ने की है लव मैरिज
पुलिस के मुताबिक, बादल और गौरव उर्फ नोनू ने लव मैरिज की है। दोनों ने ही नाबालिग रहते हुए ही चोरी की छोटी घटनाओं से अपराध की शुरुआत की। बाद में नशे की लत और घर के खर्च को पूरा करने के लिए स्नैचिंग करने लगे। कामयाबी मिलने पर हिम्मत बढ़ गई। पुलिस पहले भी उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है।

पढ़ें:

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *