मथुरा, 15 अक्टूबर (भाषा) जिले में पुलिस ने सोमवार की रात एक मुठभेड़ के बाद 25,000 रुपये के एक इनामी सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आजाद नामक इनामी बदमाश गिरोह का मुखिया है और जब उसे पकड़ा गया, उस समय वह पड़ोस के गांव में रहने वाले अपने कथित दुश्मन दुर्गपाल और उसके बेटे सोनू की हत्या करने जा रहा था। आजाद के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में चोरी, डकैती, लूट, वसूली, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, हत्या के प्रयास जैसे मामलों से संबंधित करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय ने 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आजाद के पैर में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने मंगलवार को बताया, ‘‘गोवर्धन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आजाद कुछ साथियों के साथ अपने कथित दुश्मन दुर्गपाल एवं उसके बेटे सोनू की हत्या करने के लिए मलसराय पहुंच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस गांव के समीप पहुंची। देवसेरस की ओर आ रहे आधा दर्जन व्यक्तियों को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने गोलीबारी की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। माथुर के अनुसार, मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश पकड़े गए लेकिन एक फरार हो गया। उन्होंने बताया, ‘‘एक बदमाश आजाद के पैर में गोली लगी। उस पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ थाना गोवर्धन में 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है। अन्य अभियुक्तों में इरफान, असजाद, शौकत और अरशद शामिल हैं।’’ एसएसपी ने बताया, ‘‘इन लोगों के पास से चोरी की दो बाइक, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।’’
Source: UttarPradesh