लौह नगरी किरंदुल में दुर्गा अष्टमी पर जगह जगह कन्या भोज का हुआ आयोजन

 

अनिल सिंह भदौरिया

किरंदुल-नवरात्रि के पावन अवसर पर लोह नगरी किरंदुल में भी दुर्गा अष्टमी के दिन पूजा अर्चना हवन कर कन्या भोज कराया गया और माता रूप इन नौ देवियों के नाम से दान पुण्य किया गया कोविड-19 कोराना संकरण के चलते पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष धूमधाम से भक्तगण नवरात्रि का पर्व नहीं मना सके पर अपने अपने घरों में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की खुशहाली की मनोकामना मां भगवती से की ताकि यह महामारी से जल्द से जल्द सब को निजात मिले और फिर अगले वर्ष सभी त्योहार धूमधाम से मनाया जा सके इस वर्ष नवरात्रि दशहरा कृष्ण जन्माष्टमी सभी फीका फीका सा लग रहा है बाजारों में रौनक गायब सी हो गई है लोग अपने अपने घरों में रहकर ही पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं जिला प्रशासन की गाइड लाइन पर मूर्ति तो बैठाई गई है पर जैसा पहले मेला लगता था लोगों में उत्साह होता था वह उत्साह कहीं नजर नही आ रहा है लोगों की संख्या मैं भी बहुत अधिक कमी आई है लोक पंडालों में पूजा अर्चना करने नहीं पहुंच रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *