यूपी के देवरिया में बीते 8 अक्टूबर को गल्ला व्यापारी के साथ हुई लूट और हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथी व्यापारी ने ही मृतक के पल-पल की गतिविधियों की मुखबिरी की थी। बाद में पहचाने जाने के डर से लूटेरों ने व्यापारी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा, एक बाइक कारतूस और 1 लाख 10 हजार रुपए बरामद किए हैं।
साथी व्यापारी ने ही की थी मुखबिरी
पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि 8 नवंबर को तरकुलवा थाना क्षेत्र के महुअवा बजराटार निवासी गल्ला व्यापारी सुभाष मद्धेशिया की हत्या कर दी गई थी। उनके पास से 3 लाख 70 हजार रुपए भी लूट लिए गए थे।
दोनों एक-दूसरे के दोस्त थे
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस दौरान कुशीनगर जनपद के तमकुही रोड निवासी बैजनाथ जायसवाल और सुभाष काफी अरसे से एक दूसरे के मित्र थे। लूट से पहले बैजनाथ भी सुभाष के साथ ही था। उसी ने सुभाष के पास रुपए होने की बात बिहार के सिवान जिले के महाराजगंज निवासी रमाशंकर जायसवाल को बताई। इसके बाद उसने पल-पल की गतिविधियों की मुखबिरी भी की।
देवरिया रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर लूट
रामाशंकर के पुत्र अविनाश जायसवाल ने गोरखपुर निवासी तीन लुटेरों के साथ मिलकर देवरिया रेलवे स्टेशन से सुभाष का पीछा किया। ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर आगे जाने पर बदमाशों ने सुभाष मद्धेशिया का बैग छीन लिया और उन्हें गोली मार दी।
Source: UttarPradesh