वकील के हत्‍यारे अरेस्‍ट, हत्‍या के बाद जनाजे में भी हुए थे शामिल

बागपत
बागपत के बहुचर्चित में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से पुलिस ने हत्‍या में इस्‍तेमाल तमंचा, पिस्‍टल, कारतूस और बिना नंबर की बाइक भी जब्‍त की है। पुलिस का आरोप है कि मुख्‍य आरोपी मृतक का मुवक्किल था।

एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव के अनुसार, सोमवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर पुरवालियान, थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले शातिर अपराधी सरफराज और उसके साथी बागपत के थाना दोघट में पलड़ा गांव के निवासी मुस्‍तफा को अरेस्‍ट किया गया।

पढ़ें:

सरफराज पर थे आधा दर्जन मुकदमे
सरफराज पर थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर में आधा दर्जन से अधिक चोरी व लूट के मुकदमे थे। वह वहां से फरार होकर पलड़ा गांव में अपने मामा के घर रहता था। यहीं उसकी मुलाकात मुस्‍तफा से हुई। ऐडवोकेट जाहिद का भी यही गांव था, सरफराज अपने मुकदमों के सिलसिले में जाहिद से मिलता रहता था।

2 महीने पहले मुठभेड़ में पकड़ा गया था
लगभग 2 महीने पहले मंसूरपुर पुलिस से मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल होने पर पकड़ा जाने पर जेल गया था बीती 9 अगस्त को जेल से जमानत पर आया था। उसे शक था कि वकील जाहिद ने उसकी मुखबिरी की थी। इसी का बदला लेने के लिए उसने मुस्‍तफा के साथ वकील को जान से मारने की योजना बनाई।

बदला लेने को की वकील की हत्‍या
इस योजना के अनुसार उसने जाहिद के कचहरी से गांव आने-जाने की रेकी की। उसने 30 सितंबर की शाम जाहिद पर उस समय हमला किया जब वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे। दोनों आरोपियों ने गांव पलड़ा आते समय पुसार नहर पुलिया के पास उनकी गोली मारकर हत्‍या कर दी। हत्‍या के बाद दोनों ने हथियार, कारतूस बाइक खेत में छोड़ दी। इसके बाद सरफराज मंसूरपुर चला गया अगले दिन आकर दोनों जाहिद के जनाजे में शामिल हुए।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *