*अनिलभदौरिया की रिपोर्ट मोबाइल नम्बर 7389316747*
किरंदुल । नगर पालिका परिषद कार्यालय में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर आसीन सुनील कुमार जैन अपने कक्ष में कभी भी उपस्थित नहीं रहते हैं जब भी किरंदुल की जनता किसी समस्या को लेकर उनसे मिलना चाहते है तो उनसे मिल नहीं पाते हैं हमेशा निराश होकर ही वापस घर लौट कर आते हैं नगर पालिका कार्यालय में अपनी सेवाएं देने से ज्यादा वे ग्राम पंचायत कोड़ेनार में ठेकेदारी कार्य में व्यस्त रहते हैं इन सारी चीजों की जानकारी मुख्य नगरपालिका को होते हुए भी आंखें बंद कर रखे हैं.
क्या मुख्य नगरपालिका अधिकारी इन सारी चीजों को गंभीरता से नहीं लेते हैं क्या सहायक राजस्व निरीक्षक पर कोई कार्यवाही की जाएगी…
महिलाओ का कथन एक सप्ताह से हम लोग सहायक राजस्व विभाग के अधिकारी से मिलना चाहते है टेक्स और राशन कार्ड के सम्बंध कुछ जानकारी लेनी थी मगर आज तक मुलाकात नही हो पा रही है सिर्फ गुमराह किया जा रहा है बैठीए अभी आयेंगें मगर आते ही नही ।