किरंदुल-पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल देवांश सिंह राठौर एवं निरीक्षक दयाकिशोर बरवा, थाना प्रभारी किरन्दुल के मार्गदर्शन में थाना किरन्दुल क्षेत्र में बढ़ रहे लगातार चोरी पर अंकुश लगाने दिनांक 02.11.2020 को उपनिरीक्षक विवेकानंद पटेल के हमराह प्र.आर. उमेश कुंजाम, आरक्षक योगेश कुंजाम, रामनायक, मकसूदन मण्डावी, सुभाष प्रसाद को प्रार्थी विनोद कुमार (टेकेदार) के आईबीपी पेट्रोल पंप के पास स्थित छड़,सिमेन्ट अन्य सामाग्री रखने के स्टोर से दिनांक 23-24 अक्टूबर 2020 के दरम्यानी रात्रि में हुये 10mm का सरिया करीब 300 किलो कीमत करीब 18000/- रू,बीएमएम राड का रिंग करीब 1400 नग कीमत 30000/- रू. जुमला कीमती 48000/- रुपये. की चोरी के माल- मुल्जिम की पतासाजी करने में सफलता मिली है। उक्त प्रकरण में थाना किरन्दुल में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 62/2020 धारा 380 भा.द.वि. दर्ज की गई थी।जिसमें आरोपी विजय झाड़ी अनिल झाड़ी उम्र-23 वर्ष साकिन-सुभाष नगर किरन्दुल द्वारा अपने मालिक मनोज गुप्ता के केम्पर पीकअप वाहन कमांक सीजी 18 एल / 7822 पर उक्त चोरी किये गये सामाग्री को अपने साथियों के साथ मिलकर चटाई कैम्प किरन्दुल के कवाड़ी एस कुमार के पास रात्रि में ही बिक्री कर दिया गया था। जहां से चोरी किये गये माल को बरामद कर वाहन सहित बरामद सामाग्री को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380, 411, 34 मा. द.वि. का अपराध घटित करना पाये जाने से 02 नवम्बर 2020 को उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बचेली भेजा गया था। जहां से जिला जेल दन्तेवाड़ा ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेज दिये। प्रकरण के 06 अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है।