अनिल सिंह भदौरिया
किरंदुल – – केंद्र सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करते हुए एवं लोह नगरी किरंदुल की जनता को स्वच्छता का संदेश देते हुए छत्तीसगढ़ श्रम जीवी पत्रकार संघ जिला दंतेवाड़ा के पत्रकार साथियों ने किरंदुल परियोजना की 11 बी खदान की ओर जाने वाली सड़क के किनारे एवं किरंदुल नगर के बसस्टैंड से करीबन 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नगर के एक मात्र जलश्रोत रामबुटी में स्थित भगवान शिव की एवं बजरंग बली की प्रतिमा के सामने के परिसर की सफाई करते हुए नगरवासियों को स्वच्छता मिशन में शामिल होने का संदेश प्रदान किया ।विदित हो कि किरंदुल नगर में स्थित एक मात्र जलस्रोत रामबुटी का पानी ही रेलवे कॉलोनी, मल्लप्पा कैम्प, मैन मार्केट, अन्य कैम्प के रहवासियों की प्यास बुझाने में लगभग 70 वर्षो से निरंतर तत्पर रहता है ।उल्लेखनीय है कि नगर के कुछ धार्मिक भक्तों के द्वारा रामबुटी जलस्रोत के नजदीक ही भगवान शिव एवं बजरंगबली की मूर्ति की स्थापना भी कर दी गई है ।जिस कारण शिवरात्रि पर्व के पावन पर्व पर रामबुटी में मेला सा लगता है ।जिसमे दंतेवाड़ा, जगदलपुर क्षेत्र के भक्त भी शामिल होते हैं ।सफाई अभियान के दौरान जिला अध्यक्ष आज़ाद सक्सेना, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सक्सेना, कुआकोंडा ब्लॉक अध्यक्ष संजीव दास,जिला कार्यालय सचिव शेखर दत्ता, जिला उपाध्यक्ष रामकृष्ण बैरागी, जिला उपाध्यक्ष अनिल भदौरिया, रवि दुर्गा, शेख अज़हर, रामबाबू, किशोर जाल, विशेष रूप से मौजूद रहे ।