हरदोई: लड़की को 50,000 में बेचा, 5 साल बाद एसटीएफ ने ऐप की मदद से खोजा


यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और हरदोई जिला पुलिस ने मिलकर 5 साल पहले मानव तस्करों के चक्कर में फंसी बच्ची सोमवार को खोज निकाला। 14 वर्षीय लड़की को उसके ही प्रेमी ने मानव तस्करों को 50,000 रुपये में बेच दिया था। लड़की हरदोई से 100 किलोमीटर की ही दूरी पर थी, लेकिन वह हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी कि वह अपने परिवारवालों से बात करे।

एक कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप के माध्यम से सोमवार को पुलिस ने लड़की को खोज निकाला। अब उस लड़की की उम्र 19 साल हो चुकी है और उसके एक तीन साल की बेटी भी है। आपको बता दें कि 2014 में हरदोई में एक नाबालिग के अपहरण का केस दर्ज कराया गया था। एसटीएफ के जांच अधिकारी ने बताया कि पहले उन तीन लोगों से पूछताछ की गई, जिन्हें स्थानीय पुलिस ने अरेस्ट किया था। इन सभी का नाम लड़की के परिवार के द्वारा दर्ज कराई गई किडनैपिंग की शिकायत में था। इसके बात हमने लड़की के पैरंट्स के नंबर पर की गईं करीब 5000 फोन कॉलों का डेटा खंगाला। उस रेकॉर्ड में हमें एक नंबर मिला, जिसपर बात तो नहीं हुई थी लेकिन उसे कई बार मिस्ड कॉल आई थी। उस नंबर को जब हमने कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप पर चेक किया तो उस लड़की का नाम आया, जो गायब हुई थी।

पढ़ें:

में मिली लड़की की लोकेशन
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उस नंबर की आईडी क्रॉस वेरिफाई की गई और टेलिकॉम ऑपरेटर की मदद से रजिस्टर्ड अड्रेस और लोकेशन निकाली गई। सीतापुर जिले के बिसवां थाना क्षेत्र में बजनगर गांव की लोकेशन का पता लगने के बाद एक टीम वहां भेजी गई। अधिकारी के मुताबिक, ‘लड़की ने उन्हें बताया कि सतेन्द्र ने उससे शादी का वादा किया था, और 20 मई 2014 को साथ भागने को कहा था लेकिन ऐन मौके पर उसने धोखा दे दिया।’

लड़की को खरीदकर बेटे से कराई शादी
एसटीएफ के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा, ‘जब लड़की का प्रेमी स्टेशन पर नहीं पहुंचा तो वह कानपुर जाने वाली ट्रेन में बैठ गई। कानपुर स्टेशन पर उसकी मुलाकात झंकार से हुई, जिसने उसे सीतापुर के नरेन्द्र को 50,000 रुपये में बेच दिया। नरेन्द्र ने फिर उसकी शादी अपने बेटे आनंद से करा दी।’ लड़की को अपनी मां का नंबर याद था, उसने कई बार उसे डायल भी किया लेकिन बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। मिश्रा ने बताया कि सीआरपीसी के सेक्शन 164 के तहत लड़की का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जाएगा, बाकी फैसला कोर्ट करेगा।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *