बॉलिवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि सलमान पर्सनल वजहों से बोनी कपूर के साथ ‘वॉन्टेड’ का सीक्वल नहीं करना चाहते। सूत्रों के अनुसार, कभी सलमान की भाभी रहीं ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। इसी वजह से सलमान बोनी के साथ फिल्म में काम करने से बच रहे हैं। सलमान ‘वॉन्टेड’ का सीक्वल करना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने ‘वॉन्टेड’ फ्रैंजाइची खरीद ली है। इसे अब वह प्रभुदेवा के साथ ही मिलकर बनाएंगे और प्रड्यूस भी करेंगे।
वहीं बोनी कपूर से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बोनी ऐसे शख्स हैं ही नहीं जो दिल में किसी तरह का द्वेष नहीं रखते। वह खुशी-खुशी सलमान को उनके बिना ‘वॉन्टेड’ का सीक्वल बनाने की इजाजत दे देते। बस सलमान को इसके लिए बोनी से पूछना पड़ता और बस ‘वॉन्टेड’ फ्रैंजाइजी उन्हें दे दी जाती। लेकिन बोनी की बिना इजाजत के ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं है। हालांकि बोनी कपूर इस मामले में कोई लीगल ऐक्शन नहीं ले रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि सलमान इस पूरे मामले पर क्या कहते हैं। साथ ही यह जानने का भी इंतजार रहेगा कि आखिर वह बोनी के साथ ‘वॉन्टेड’ का सीक्वल पर्सनल वजहों से नहीं कर रहे या फिर कुछ और बात है।
Source: Bollywood