R भारत के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी को मिली अंतरिम जमानत की खुशी मनाया श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा इकाई ने.

अनिल सिंह भदौरिया

किरंदुल । आज देश के चौथे स्तंभ की पूरे भारतवर्ष में जीत हुई है देश न्याय की सर्वोच्च द्वार सुप्रीम कोर्ट ने आज आर भारत के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की अंतरिम जमानत का फैसला किया और आखिकार जमानत मिल गई जिसको लेकर पूरे मीडिया जगत और भारतवर्ष में खुशी की लहर देखने को मिल रही है कहीं पटाखे फूट रही है तो कहीं मिठाइयां बांटी जा रही है वही श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा इकाई जो कि पत्रकार अर्नब गोस्वामी को निःशर्त रिहा करने 05 नवम्बर को दंतेवाड़ा मुख्यालय से 2 किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में महाराष्ट्र राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था और आज सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला देश के चौथे स्तंभ के लिए लिया यह दिन आज मीडिया जगत के लिये एक स्वर्णिम पल बन गई है जहां वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी को आखिरकार अंतरिम जमानत मिल गई इसी खुशी का इजहार पूरे भारतवर्ष के साथ साथ धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में भी श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैनर तले किरंदुल नगर के बस स्टैंड चौक में आतिशबाजी और मिठाइयों के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर दीपावली और होली दोनों का लुत्फ एक साथ उठाया.

वही श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आज़ाद सक्सेना ने मीडिया जगत की इस स्वंर्णिम यादगार अवसर पर बताया कि आज एक कलमकार के साथ साथ पूरे भारतवर्ष की जीत हुई हैं, ये एक पत्रकार की नही पूरे राष्ट्रवाद की जीत है साधु संतों की जीत हैं, आज सत्ते पर बैठे सत्ताधारी लोग ये न समझे कि हमसे बढ़कर कोई नही है जो चाहे वह अपनी मनमाने करे आज देश मे कार्यपालिका की नियंत्रण के लिये न्यायपालिका बनी हुई हैं जो सच और गलत का निर्णय लेती हैं और आज महाराष्ट्र सरकार के द्वारा सच की आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही थी आखिरकार आज सच की जीत हुई और महाराष्ट्र सरकार की हार हुई हम देश के सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान करते हैं

इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना कुआकोंडा ब्लॉक अध्यक्ष संजीव दास जिला उपाध्यक्ष रामकृष्ण बैरागी अनिल सिंह भदोरिया सह कोषाध्यक्ष एसएच अज़हर, ब्लॉक उपाध्यक्ष रवि दुर्गा शेखर दत्ता, गौतम धर आदि पापत्रकार बंधु मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *