लौह नगरी किरंदुल में 20 लाख लागत से बनने जा रहे पत्रकार भवन का भूमिपूजन हुआ .

 

अनिल सिंह भदौरिया

किरंदुल । धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले की लाल पत्थरों से घिरी हुई लौह नगरी किरंदुल में आज पत्रकार भवन का निर्माण होने जा रही है जिसका आज पालिका अध्यक्ष मृणाल राय के हाथों श्रीफल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया जिसको लेकर पत्रकारों में खुशी की रौनक देखने को मिल रही हैं आपको बता दे कि नगर पालिका परिषद के द्वारा 20 लाख की लागत से पत्रकार भवन की नवनिर्माण होने जा रही हैं.

ज्ञात हो कि नगर पालिका परिषद में इसके पूर्व में भी कई अध्यक्ष पालिका की कुर्सी पर आसीन हुये लेकिन मृणाल राय के अध्यक्ष बनने के श्री राय पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन की सौगात पत्रकारों को उपहार स्वरूप दिया और बताया की वर्तमान में पत्रकार ग्राउंड जीरो में जिस तरह से उतरकर जन हित की मुद्दों को हमारे सामने लाते हैं और हम उनकी लेख के माध्यम से उठाई गई मुद्दे पर जनता के लिये और भी बड़ी तेजी से काम करते है इसलिये मीडिया को देश का चौथा स्तम्भ माना गया है एवं पत्रकारो के लिये एक स्थाई भवन हो जहाँ वे बैठकर शिथिल मन व विचारों के साथ ख़बर बनाये और हमारे तक जनता की आवाज़ को लेख के माध्यम से पहुंचाये ताकि नगर में जनता को क्या कमी हो रही है उनकी वह आवाज़ हम तक पहुँचे और हम तत्काल उनकी परेशानियों को दूर करने का काम करे.

इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा जिला के जिलाध्यक्ष आज़ाद सक्सेना, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष रामकृष्ण बैरागी,अनिल सिंह भदौरिया, अमलेंदु चक्रवर्ती, संदीप दीक्षित, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र सोनी, सहकोषाध्यक्ष एसएच अज़हर, कुआकोंडा ब्लॉक अध्यक्ष संजीव दास, उपाध्यक्ष रवि दुर्गा, सलमान नवाब,शेखर दत्ता,निशु त्रिवेदी एवं पालिका से सीएमओ एचआर गोंदे, इंजीनियर संतोष नेगी, उप राजस्व निरीक्षक डीएस साहू, सहायक राजस्व निरीक्षक सुनील जैन,पार्षद गायत्री साहू, इला पटेल, राजू रेड्डी,उपेंद्र त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *