पाढ़ापुर संयुक्त मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार के लिए बचेली और किरन्दुल नगरपालिका ने की पहल

अनिल सिंह भदौरिया

किरंदुल-लौह नगरी बचेली के नगरपालिका के सदन में आज एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता श्रीमती पूजा संजीव साव और श्री मृणाल राय सँयुक्त रूप से किये
और दोनों पालिका के सीएमओ भी उपस्थित थे इस महत्वपूर्ण बैठक का मुख्य उद्देश्य पाढ़ापुर मुक्तिधाम को गाँव के मुखियाओ से मिलकर कर 4 एकड़ में एक सर्व सुविधयुक्त मुक्तिधाम का निर्माण हो
किरन्दुल नगर पालिका अध्यक्ष श्री मृणाल राय का कहना है कि हमारे बैलाडिला परिक्षेत्र के अंदर सब तरह विकास ही विकास हो और उसी के तहत यह मुक्तिधाम दोनो जगह यानी बचेली और किरन्दुल के लोगो का सयुंक्त मुक्तिधाम है तो दोनों की ओर से प्रयास होना चाहिए और दोनों नगरपालिका हर महीने इसे साफ सफाई का जिम्मेदारी लेकर इसे साफ रखने का प्रयत्न करते रहना होगा
इसमें सौंदर्यकरण होना है
पूरे 04 एकड़ पे बाउंडरी वाल और रिटर्निंग वाल का निर्माण
पूरे क्षेत्र पे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था मुक्तिधाम के अंदर ही सुविधयुक्त पोस्ट मार्टम कक्ष का निर्माण और सबसे विशेष इसमें एक विद्युतशव दाह गृह का निर्माण भी किया जाना है शौचलाय और मूत्रालय का निर्माण मुक्तिधाम के अंदर ही एक विशेष गार्डन पार्क का निर्माण और उसी पार्क के अंदर श्रद्धांजलि कक्ष और बैठक व्यवस्था का निर्माण इस तरह के कई तरह के सौंदर्यीकरण का निर्माण किया जाने का प्रस्ताव पास किया गया है और इसमें पूरे सदन की आम सहमति भी मिला
इसी बैठक में पार्षद निर्मला टिर्की ने भी इसाई कब्रिस्तान और पार्षद फिरोज़ नवाब ने भी मुस्लिम कब्रिस्तान के जीर्णोद्धार की बात को रखने पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान किया गया और इस बैठक में किरन्दुल से विशेष रूप से गौरीशंकर तिवारी जी उपस्थित होकर पूरे कार्य को करने की योजना को बताया और समझाया
इस बैठक में पार्षद फ़िरोज़ नवाब,मनोज साहा, अप्पू कुंजाम,अर्चना उइके, बिना साहू,निर्मला टिर्की दमयंती साहू और एल्डरमेन में कमला सोनवानी,सुशीला नियाल,ब्रह्मा सुनानी, और गोपाल कश्यप और पूर्व पार्षद संजीव साव भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *