गंगोह उपचुनाव: बीजेपी की लगेगी हैट्रिक या विपक्षियों के हाथ लगेगी बाजी?

शादाब रिजवी, सहारनपुर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की सीट समाजवादी पार्टी () और बहुजन समाज पार्टी () के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। इस सीट का इतिहास है कि यह जब से अस्तित्व में आई है, यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का ही कमल खिला है। पर अपनी जीत बरकरार रखने और विरोधी दलों पर जीत का चक्रव्यूह तोड़ने का दबाव रहेगा।

गंगोह सीट से बीजेपी विधायक प्रदीप चौधरी के कैराना लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं। यहां बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी और एसपी कैंडिडेट मैदान में हैं। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने इस सीट पर एसपी को समर्थन दिया हुआ है। कांग्रेस ने अपने चर्चित नेता इमरान मसूद के छोटे भाई नोमान मसूद, बीएसपी ने पूर्व नगर पालिका चेयरमैन चौधरी इरशाद, एसपी ने पूर्व सांसद यशपाल सिंह के बेटे इंद्रसेन और बीजेपी ने अपने जिला महामंत्री किरत सिंह को मैदान में उतारा है।

2012 में बनी सीट, दोनों बार जीती बीजेपी
आपको बता दें कि गंगोह विधानसभा सीट 2012 में अस्तित्व में आई थी। 2012 में पहली बार में ही प्रदीप चौधरी ने यहां कमल खिलाया था। उसके बाद 2017 में भी विरोधियों को पराजित कर प्रदीप चौधरी कमल खिलाकर विधानसभा पहुंचे थे। अलबत्ता 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी जरूर विरोधी दलों के आगे चित हो गई थी। अब देखना यह है कि बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत रखती है या एसपी, बीएसपी या कांग्रेस कोई करिश्मा करके बीजेपी से इस सीट को छीनते हैं।

लोकसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी गठंबधन का गठबंधन चुनाव लड़ी थीं, अब अलग हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि दो मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में होने से वोटों में बिखराव लाजमी होगा और इसका फायदा बीजेपी को होने की संभावना ज्यादा है। बीजेपी की चुनावी रणनीति भी विरोदी दलों पर भारी दिख रही है। ऐसे में करीब तीन लाख 60 हजार वोटरों का रुख ही 21 अक्टूबर को नतीजा तय करेगा।

हर दल कर रहा अपनी जीत का दावा
बीएसपी के कोऑर्डिनेटर नेरश गौतम का कहना है कि परेशान जतना बीजेपी को नकार देगी और बीएसपी जीतेगी। बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा का कहना है कि बीजेपी वहां बड़े अंतर से हैट्रिक बनाएगी। एसपी के प्रदेश सचिव दिनेश गुर्जर का दावा है कि एसपी की इस बार जीत सुनिश्चित है और आरएलडी के साथ का फायदा मिलेगा।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *