इंट्रो–मीडिया को संविधान का चौथा स्तंभ कहा जाता है इस के कंधों पर बहुत से जिम्मेदारियां होती है जिनका साफ और निष्पक्ष मन से निर्वाहन अत्यावश्यक होता है क्योंकि पत्रकारिता और पत्रकार समाज का आईना होता है ये निष्पक्ष होकर वह दिखाता है जो समाज में घटता है क्या कभी लोगों को न्याय दिलाता है तो कभी सरकार तक लोगों की बातों को पहुंचाता है और बीते दिनों जब पूरे विश्व को कोरोना महामारी जकड़ रखा था तब सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियों की की बातें जिससे लोगों को कोरोनावायरस से बचने में मदद मिले लोगों तक पहुंचाई है ऐसे में कुछ लोग इसी पत्रकारिता के आड़ में अपनी दुकान चलाने लगते हैं जिससे कि संपूर्ण मीडिया जगत की बदनामी होती है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि मीडिया की निष्पक्षता और विश्वसनीयता बनी रहे
क्या था मामला
किरंदुल दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल क्षेत्र से संचालित न्यूज़ पोर्टल आर के न्यूज़ के कथित पत्रकार अनिल सिंह भदोरिया पर पत्रकारिता के आड़ में चंदा उगाही वसूली धमकी चमकी इत्यादि करने को लेकर एफ आई आर दर्ज की गई जिसके पश्चात आर के न्यूज़ के संचालक मैं उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और लोगों को ताकीद किया है कि अनिल सिंह भदौरिया को किसी भी प्रकार का सहयोग ना करें .
या तो अनिल सिंह भदोरिया पर नगर पालिका परिषद किरंदुल के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कक्षा महिला कर्मचारी श्रीमती डोमिनार एवं सुशीला कुलदीप के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के संबंध में शिकायत मिलने के बाद एफ आई आर दर्ज की गई है
अनिल भदौरिया पूर्व में भी सूचना के अधिकार के तहत अनुचित दस्तावेजों की मांग किया करते थे जिस संबंध में भी उनके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थी
पूर्व भी अनिल सिंह द्वारा कोडिनार के सरपंच से 1000000 रुपए की मांग की गई पैसा ना देने पर उसके पति के विरुद्ध समाचार छापने की धमकी भी दी थी जिस पर थाना किरंदुल ने धारा 384 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध दर्ज किया था
जिसके बाद पोर्टल के संचालक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया है
पत्रकारिता की आड़ में इस तरह से सीधे साधे लोगों को ठगते है और धोखाधड़ी करना यह आमनवीय कृत्य है जो कदापि उचित नही कहा ज सकता, जिस राह पर अनिल सिंह भदौरिया जैसे लोग चल रहे है निश्चय ही उसका अंजाम जेल की काल कोठारी है,पत्रकार समाज को नई दिशा दिखाते हैं वही इस प्रकार के लोग समाज को दूषित और प्रदूषित करते हैं अब यह सब को समझना होगा कि यदि एक कलमकार जब अपने असली स्वरूप को छोड़कर पत्रकारिता की ओर बढ़ता है तो उसके साथ ऐसा होना लाजमी है आपको बता दें की अनिल सिंह भदोरिया जैसे लोग समाज को खराब करते हैं और पत्रकारिता जैसे पवित्र पेशे को बदनाम करते हैं
नोट: अनिल सिंह भदौरिया से हमारी संस्था का कोई लेना देना नही है। यदि उक्त युवक कही भी प्रेस की धौस य धमकी दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे,:संपादक आर के एम न्यूज़ छत्तीसगढ़