किरंदुल दंतेवाड़ा-पत्रकार समाज का आईना होता है और वह वही बात सामने रखता है जिससे शासन प्रशासन को मजलूम गरीबों और जिन को न्याय नहीं मिल रहा है उनको न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है पत्रकारिता का लबादा ओढ़कर चंद खबर नवीस वसूली और धमकी चमकी में व्यस्त हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला किरंदुल दंतेवाडा में देखने को मिला आरकेएम न्यूज़ पोर्टल के ब्यूरो रहे अनिल सिंह भदौरिया पर इसी तरह का एक मामला पुलिस ने कायम किया है जिसमें अनिल सिंह भदोरिया द्वारा 1000000 रुपए की मांग की गई साथ ही रकम ना मिलने पर सरपंच के पति के विरुद्ध अनर्गल समाचार छाप कर समाज में उनके विरुद्ध गलत मापदंड बनाए मामला यहीं तक सीमित नहीं रहा अनिल सिंह भदोरिया ने नगर पालिका निगम के महिला कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की जिसके विरुद्ध थाना किरंदुल में मामला दर्ज किया गया आपको बता देंगे यदि यही पत्रकार का सही मापदंड है तो यह गंभीर विषय है पत्रकार पत्रकारिता छोड़कर वसूली बाजी में व्यस्त हैं क्या आने वाली पीढ़ियों को हम यह संदेश देना चाहते हैं की पत्रकार बनो और पैसा वसूलो?.. और गरीबों को न्याय की जगह गर्त में फसा दो अब इस पर फैसला आपको खुद करना है अनिल सिंह भदोरिया जैसे पत्रकारों को उनके सही ठिकाने पर पहुंचाना है या खामोश रहकर अन्याय के साथ?
क्या है मामला
बीते दिनों,किरंदुल दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल क्षेत्र से संचालित न्यूज़ पोर्टल आर के न्यूज़ के कथित पत्रकार अनिल सिंह भदोरिया पर पत्रकारिता के आड़ में चंदा उगाही वसूली धमकी चमकी इत्यादि करने को लेकर एफ आई आर दर्ज की गई जिसके पश्चात आर के न्यूज़ के संचालक मैं उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और लोगों को ताकीद किया है कि अनिल सिंह भदौरिया को किसी भी प्रकार का सहयोग ना करें .
या तो अनिल सिंह भदोरिया पर नगर पालिका परिषद किरंदुल के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कक्षा महिला कर्मचारी श्रीमती डोमिनार एवं सुशीला कुलदीप के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के संबंध में शिकायत मिलने के बाद एफ आई आर दर्ज की गई है
अनिल भदौरिया पूर्व में भी सूचना के अधिकार के तहत अनुचित दस्तावेजों की मांग किया करते थे जिस संबंध में भी उनके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थी
पूर्व भी अनिल सिंह द्वारा कोडिनार के सरपंच से 1000000 रुपए की मांग की गई पैसा ना देने पर उसके पति के विरुद्ध समाचार छापने की धमकी भी दी थी जिस पर थाना किरंदुल ने धारा 384 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध दर्ज किया था
जिसके बाद पोर्टल के संचालक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया है
पत्रकारिता की आड़ में इस तरह से सीधे साधे लोगों को ठगते है और धोखाधड़ी करना यह आमनवीय कृत्य है जो कदापि उचित नही कहा ज सकता, जिस राह पर अनिल सिंह भदौरिया जैसे लोग चल रहे है निश्चय ही उसका अंजाम जेल की काल कोठारी है,पत्रकार समाज को नई दिशा दिखाते हैं वही इस प्रकार के लोग समाज को दूषित और प्रदूषित करते हैं अब यह सब को समझना होगा कि यदि एक कलमकार जब अपने असली स्वरूप को छोड़कर पत्रकारिता की ओर बढ़ता है तो उसके साथ ऐसा होना लाजमी है आपको बता दें की अनिल सिंह भदोरिया जैसे लोग समाज को खराब करते हैं और पत्रकारिता जैसे पवित्र पेशे को बदनाम करते हैं
*फरियादी की पुलिस से गुहार*
मैं ग्राम पंचायत कोड़ेनार की सरपंच हूं किरन्दुल निवासी पत्रकार अनिल सिंह भदौरिया आज से एक माह पूर्व दिनांक 08/09/2020 को सुबह लगभग 08.30 बजे मुझे फुटबाल ग्राउण्ड के पास मिला जो मुझे 10 लाख रूपये की मांग किया, नही देने पर मेरे व मरे पति के खिलाफ न्युज में खबर चलाने की धमकी दिया के संबंध में कार्यवाही हेतु आवेदन पेश करती हूं कार्यवाही किया जाय कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 384 भा.द.वि. का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आवेदन नकल जैल है प्रति, अध्यक्ष छत्तीसगढ राज्य महिला आयोग रायपुर छ.ग. आवेदक श्रीमती मीना मण्डावी (सरपंच) ग्राम पंचायत कोडेनार, पो. किरन्दुल अनिल सिंह भदौरिया मकान नं. 56 वार्ड क्र. 11 पोस्ट किरन्दुल दंतेवाड़ा , अनिल सिंह भदौरिया (संवाददाता) द्वारा मुझे मानसिक यंत्रणा दिये जाने के संबंध मे शिकायत करने के संबंध में। महोदया उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि मैं आदिवासी महिला सरपंच हूं ग्राम के विकास करने के कारण मतदाताओं की इच्छा से विगत 16 वर्षो से लगातार अपने पंचायत मं सरपंच पद पर निर्वाचित होकर अपना कार्य निर्विवाद रूप से कर रही हूं 1. महोदया अवगत होवें कि श्री अनिल सिंह भदौरिया जो अपने आपको पत्रकार/संवाददाता बताकर मुझसे 10 लाख रूपये की मांग किया गया है मेरे द्वारा मना किये जाने पर अनिल सिंह भदौरिया द्वारा मेरे खिलाफ मेरे ग्राम पंचायत के खिलाफ व मेरे पति के खिलाफ लगातार बेबुनियाद खबरे छाप रहा है। सोशल मीडिया में व व्हाटअप ग्रुप में डाल रहा है जिससे मेरी छवि को धुमिल करने का प्रयास किया जा रहा है इस तरह बेबुनियाद खबर छापे जाने तथा मेरे से किसी तरह का स्टेटमेन्ट लिये बिना ही एक तरफा खबर लगातार प्रकाशित किया जा रहा है जो कि नैतिक सिद्धाधन व मर्यादा के खिलाफ है मेरे द्वारा ही अनिल सिंह भदौरिया को पुछने पर उनके द्वारा बोला गया कि मैं पत्रकार संघ का पदाधिकारी हूं मेरे साथ पूरा जिला पत्रकार संघ है तुम्हे जो बिगाड़ना हो, करना हो कर लो, लेकिन मैं सिर्फ और सिर्फ कोडेनार पंचायत के खिलाफ लगातार छापता रहूंगा व सूचना के अधिकार के तहत् अलग अलग सूचना की जानकारी मांगता रहूंगा अन्यथा इस विषम परिस्थिति में बचना चाहते हो तो मुझे 10 लाख रूपये दे दो। 2. महोदया श्री अनिल सिंह भदौरिया द्वारा अपना अपात्र अन्योदय राशन कार्ड की छायाप्रति लगाकर विभिन्न कार्यालय में सूचना के अधिकार के तहत् नि: शुल्क जानकारी की मांग की जाती है मेरे द्वारा कार्यालय नगरपालिका परिषद किरन्दुल के अधिकारी से इस संबंध में चर्चा की गई तो संबंधित अधिकारी द्वारा बतलाया गया कि अनिल सिंह भदौरिया का बी.पी.एल. सर्वे सूची में नाम अंकित नही है उन्हे अन्योदय राशन कार्ड जारी है जिससे खाद्यायन्न लेने की पात्रता है। 3. श्री अनिल सिंह भदौरिया के द्वारा लगातार मेरे पति श्री सुनील कुमार जैन जो नगरपालिका परिषद किरन्दुल में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत हूं उनके खिलाफ भी लगातार बेबुनियाद खबर छाप रहे है, जिससे मैं मानसिक रूप से त्रस्त हूं जिस कारण ग्राम विकास के कार्यो मे अवरोध उत्पन्न हो रहा है व मेरे परिवार की छवि घूमिल करने का एक घृणित प्रयास किया जा रहा है। अत: महोदया जी से करबद्ध प्रार्थना है कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये आवश्यक कार्यवाही करवाने की अनुकंपा करें ,
*दूसरे फरियादी ने ये बताया पुलिस से*
मैं ग्राम पंचायत कोड़ेनार की सरपंच हूं किरन्दुल निवासी पत्रकार अनिल सिंह भदौरिया आज से एक माह पूर्व दिनांक 08/09/2020 को सुबह लगभग 08.30 बजे मुझे फुटबाल ग्राउण्ड के पास मिला जो मुझे 10 लाख रूपये की मांग किया, नही देने पर मेरे व मरे पति के खिलाफ न्युज में खबर चलाने की धमकी दिया के संबंध में कार्यवाही हेतु आवेदन पेश करती हूं कार्यवाही किया जाय कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 384 भा.द.वि. का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आवेदन नकल जैल है प्रति, अध्यक्ष छत्तीसगढ राज्य महिला आयोग रायपुर छ.ग. आवेदक श्रीमती मीना मण्डावी (सरपंच) ग्राम पंचायत कोडेनार, पो. किरन्दुल 494556 जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा- अनिल सिंह भदौरिया (संवाददाता) द्वारा मुझे मानसिक यंत्रणा दिये जाने के संबंध मे शिकायत करने के संबंध में। महोदया उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि मैं आदिवासी महिला सरपंच हूं ग्राम के विकास करने के कारण मतदाताओं की इच्छा से विगत 16 वर्षो से लगातार अपने पंचायत मं सरपंच पद पर निर्वाचित होकर अपना कार्य निर्विवाद रूप से कर रही हूं 1. महोदया अवगत होवें कि श्री अनिल सिंह भदौरिया जो अपने आपको पत्रकार/संवाददाता बताकर मुझसे 10 लाख रूपये की मांग किया गया है मेरे द्वारा मना किये जाने पर अनिल सिंह भदौरिया द्वारा मेरे खिलाफ मेरे ग्राम पंचायत के खिलाफ व मेरे पति के खिलाफ लगातार बेबुनियाद खबरे छाप रहा है। सोशल मीडिया में व व्हाटअप ग्रुप में डाल रहा है जिससे मेरी छवि को धुमिल करने का प्रयास किया जा रहा है इस तरह बेबुनियाद खबर छापे जाने तथा मेरे से किसी तरह का स्टेटमेन्ट लिये बिना ही एक तरफा खबर लगातार प्रकाशित किया जा रहा है जो कि नैतिक सिद्धाधन व मर्यादा के खिलाफ है मेरे द्वारा ही अनिल सिंह भदौरिया को पुछने पर उनके द्वारा बोला गया कि मैं पत्रकार संघ का पदाधिकारी हूं मेरे साथ पूरा जिला पत्रकार संघ है तुम्हे जो बिगाड़ना हो, करना हो कर लो, लेकिन मैं सिर्फ और सिर्फ कोडेनार पंचायत के खिलाफ लगातार छापता रहूंगा व सूचना के अधिकार के तहत् अलग अलग सूचना की जानकारी मांगता रहूंगा अन्यथा इस विषम परिस्थिति में बचना चाहते हो तो मुझे 10 लाख रूपये दे दो। 2. महोदया अनिल सिंह भदौरिया द्वारा अपना अपात्र अन्योदय राशन कार्ड की छायाप्रति लगाकर विभिन्न कार्यालय में सूचना के अधिकार के तहत् नि: शुल्क जानकारी की मांग की जाती है मेरे द्वारा कार्यालय नगरपालिका परिषद किरन्दुल के अधिकारी से इस संबंध में चर्चा की गई तो संबंधित अधिकारी द्वारा बतलाया गया कि अनिल सिंह भदौरिया का बी.पी.एल. सर्वे सूची में नाम अंकित नही है उन्हे अन्योदय राशन कार्ड जारी है जिससे खाद्यायन्न लेने की पात्रता है। 3. अनिल सिंह भदौरिया के द्वारा लगातार मेरे पति श्री सुनील कुमार जैन जो नगरपालिका परिषद किरन्दुल में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत हूं उनके खिलाफ भी लगातार बेबुनियाद खबर छाप रहे है, जिससे मैं मानसिक रूप से त्रस्त हूं जिस कारण ग्राम विकास के कार्यो मे अवरोध उत्पन्न हो रहा है व मेरे परिवार की छवि घूमिल करने का एक घृणित प्रयास किया जा रहा है। अत: महोदया जी से करबद्ध प्रार्थना है कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये आवश्यक कार्यवाही करवाने की कृपा करें
क्या होगी कार्यवाही..?
अब देखना यह है कि अनिल सिंह भदौरिया पर पुलिस क्या कार्यवाही करती?यह कहना अभी उचित नही होगा कि कार्यवाही के नाम पर कही पुलिस कोरम पूरा कर मामला सेटल तो करने के विचार में है, विष्वास सूत्रों की माने तो अनिल सिंह भदौरिया पत्रकारों की एक जमात का मुखिया बन कर पुलिस पर भी अपनी पत्रकारिता का रुतबा बताने में जुड़ा हुआ है।
*क्या कहते है इस पर संपादक*
जब इस बाबत आरकेएम न्यूज़ के प्रधान संपादक से बात हुई तो उन्होंने बताया अनिल सिंह भदौरिया को हमने अपने पोर्टल से अलग कर दिया है यदि वह इस तरह की घटना को अंजाम देता है तो उससे हमारे न्यूज़ पोर्टल का कोई लेना देना नहीं है हमने अनिल सिंह भदोरिया को अपने संस्थान से पृथक कर दिया है काफी शिकायतें मिल रही थी अनिल सिंह भदोरिया के विरुद्ध जिसको देखते हुए हमने अपने समाचार पोर्टल से उन्हें अलग कर दिया है यदि अनिल सिंह भदोरिया द्वारा हमारे संस्थान आरकेएम न्यूज़ का कहीं पर भी दुरुपयोग होता है तो तत्काल इसकी सूचना समीप के थाने में दें वा इस बाबत हमें भी सूचित करें
राजेश कुमार मिश्रा
प्रधान संपादक
आर.के.एम. न्यूज़ छत्तीसगढ़