एस एच अजहर
किरंदुल । किरंदुल से सवारी लेकर जा रही ए.आर.एम टी ट्रेवल्स की बस आज सुबह किरंदुल से 4किलोमीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पड़ से जा टकराई और पलट गई । बस के चालक शिव कुमार साहु ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है । बता दें कि ए.आर.टी ट्रेवल्स की बस क्रमांक सी.जी.17एफ9195 सुबह 9बजे किरंदुल बस स्टैंड से सवारी लेकर सुकमा के लिए निकली और बस किरंदुल से 4किलोमीटर दूर आगें मोर के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क के नीचे एक पड़ से जा टकराई और पलट गई इस हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई है हालांकि सुबह -सुबह हुए इस सड़क हादसे में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है ।हादसे के संबंध में बस चालक श्री साहू ने बताया कि बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई । वही किरंदुल थाना प्रभारी डी के बरवा ने हादसे के संबंध में बताया कि बस चालक का जुता कलच में फंस गया और स्टेरिंग सीधा होगया जिसके कारण बस अचानक अनियंत्रित हो गई और बस सड़क के नीचे पलट गई । श्री बरवा ने बताया कि हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है , और बस चालक सहित सभी यात्री बाल -बाल बच गए ।बताया जा रहा है जिस मार्ग से सुकमा जा रही थी वह सिंगल मार्ग है और हादसे के समय कोई वाहन सामने से आ रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था ।