इलाहाबाद विवि में छात्रसंघ की मांग कर रहे स्टूडेंट्स पर पुलिस का लाठीचार्ज, परिसर में तनाव

प्रयागराज
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहा छात्रों का आंदोलन मंगलवार को हिंसक हो गया। छात्रसंघ भवन पर अपनी मांगों को लेकर नारेजाबी कर रहे छात्रों ने वीसी कार्यालय के सामने धरना देने की कोशिश की। इसी दौरान हुई पुलिस के साथ उनकी झड़प हिंसक हो गई।

छात्रों द्वारा किए गए पथराव के बीच दर्जन भर से अधिक वाहन टूटे और कई पुलिस कर्मियों को भी चोट आई। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई छात्र घायल हुए। पुलिस ने बवाल के बाद दो दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया।

दरअसल इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस वर्ष से छात्र परिषद व्यवस्था लागू की गई है। जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं। विवि में अब छात्र परिषद के गठन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिसे देखते हुए लगभग सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधि एकजुट होकर पूरी ताकत से विरोध में जुट गए हैं।

सोमवार को छात्र संगठनों ने परिसर में गधे पर जुलूस निकाला था। इस दौरान यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी झड़प भी हुई थी। मंगलवार को फिर छात्रसंघ भवन पर एकत्र हुए छात्र प्रतिनिधियों ने नारेबाजी और सभा शुरू कर दी।

कई वाहनों को भी हुआ नुकसान
सोमवार की घटना को देखते हुए परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात था। छात्रों ने जब वीसी कार्यालय पर धरना देने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा। इस दौरान दोनों पक्षों में झड़प हुई और फिर पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इसके जवाब में छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में 14 वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कई पुलिस कर्मियों को भी चोटें आईं।

हिरासत में लिए गए 23 छात्र, कई पर केस
इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। छात्रों पर लाठीचार्ज का आदेश मिलने के बाद जवानों ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इसके बाद पुलिस ने मौके से 23 छात्रों को हिरासत में भी लिया। देर शाम कैंपस के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए। पांच छात्रों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। तनाव को देखते हुए यूनिवर्सिटी परिसर और आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *