मिलिए- अब इन हाथों में होगी भारतीय क्रिकेट की कमान!

नई दिल्ली
दुनिया की सबसे ताकतवर और अमीर क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कमान अब नए हाथों में होगी। पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली इसके अध्यक्ष होंगे। यह टीम 23 अक्टूबर को कमान संभालेगी। आइए एक नजर डालते हैं बीसीसीआई की नई टीम पर जिस पर भारतीय क्रिकेट को नए मुकाम पर ले जाने की जिम्मेदारी है।

सौरभ गांगुली (अध्यक्ष)

टीम इंडिया के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार सौरभ गांगुली ने 2008 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। भारतीय टीम को नया तेवर और कलेवर देने का श्रेय गांगुली को दिया जाता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7212 और वनडे इंटरनैशनल में 11363 रन बनाए। गांगुली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 शतक हैं। 2009 में गांगुली क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) की कमिटी के सदस्य बने। 2014 में वह कैब के संयुक्त सचिव और 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद उसके अध्यक्ष बने। पिछले महीने गांगुली को एक बार फिर कैब का अध्यक्ष चुना गया, निर्विरोध। गांगुली जगमोहन डालमिया के काफी करीबी थे। डालमिया को भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब बॉस में शुमार किया जाता है। अब गांगुली इसे कहां लेकर जाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।

(सचिव)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेट शाह बीसीसीआई के अगले सचिव होंगे। जय ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने निरमा यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से बी.टेक किया है। जय के बारे कहा जाता है कि वह एक अच्छे बल्लेबाज थे और गुजरात के कोच जयेंद्र सहगल से कोचिंग लिया करते थे। 2009 में वह गुजरात क्रिकेट असोसिएशन (जीसीए) के ऐग्जिक्यूटिव मेम्बर बने और 2013 में उन्होंने जॉइंट सेकेटरी का चुनाव जीता। इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला के शब्दों में, ‘जय शाह ने बीते नौ साल में बीसीसीआई के लिए काफी सहयोग किया है। वह बीसीसीआई की बैठकों का हिस्सा रहे हैं। और साथ ही वह अहमदाबाद में देश का सबसे बड़ा स्टेडियम भी बनवा रहे हैं।’

जयेश जॉर्ज (जॉइंट सेकेटरी)
केरल क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज का बीसीसीआई का नया संयुक्त सचिव बनना तय है। 50 वर्षीय जयेश ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। पूर्व भारतीय कप्तान और हैदरबाद क्रिकेट असोसिएशन के नव-निर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जयेश के नाम का प्रस्ताव दिया और पूर्व बल्लेबाज बृजेश पटेल ने इसका समर्थन किया। पटेल शुरुआत में बीसीसीआई अध्यक्ष पद के दावेदारों में थे लेकिन बाद में वह रेस से हट गए। पटेल को आईपीएल का नया प्रेजिडेंट बनाया जाएगा। हालांकि जयेश इस पद पर सिर्फ 10 महीने तक ही रह पाएंगे। इसके बाद बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक उन्हें तीन साल के कूलिंग पीरियड पर जाना पड़ेगा। बीसीसीआई का सचिव बनने के बाद उन्हें केरल क्रिकेट असोसिएशन का पद भी छोड़ना होगा।

अरुण कुमार धूमल (कोषाध्यक्ष)
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष के रूप में नामांकन दाखिल किया। धूमल वाणिज्य राज्यमंत्री और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई हैं। धूमल को निर्विरोध ही हिमाचल क्रिकेट असोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के छोटे बेटे, अरुण, को अब अपना पद छोड़ना होगा।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *