इसके अलावा, सात्विकसाईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंच गई है। अगस्त में स्विट्जरलैंड में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली सिंधु ने पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की मारिस्का जार्जिया तुनजुंग को 22-20, 21-18 से हराया। यह मैच 38 मिनट चला। दोनों के बीच यह अब तक का छठा मैच था। सिंधु की हर बार जीत हुई है।
पुरुष एकल में कश्यप को थाइलैंड के सिथिकोम थामासिन के हाथों 13-21, 12-21 से हार मिली। यह मैच 38 मिनट चला। दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। दोनों ही मौकों पर थाई खिलाड़ी की जीत हुई है। पुरुष युगल में हालांकि भारत को जीत मिली। रैंकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी ने पहले दौर की बाधा पार कर ली है। इन दोनों ने साउथ कोरिया के किम जी जुंग और ली योंग देई को 24-22, 21-11 से हराया। यह मैच 39 मिनट चला।
Source: Sports