किरंदुल में हड़ताल का दिखा असर

किरंदुल-संयुक्त ट्रेड युनियन ,राष्ट्रीय फैडरेशन एवंऑल इडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन के आव्हान पर केन्द्र सरकार की मजदूर, कर्मचारी एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ में
किरंदुल चेकपोस्ट लोडिंग पॉइंट sp2 और सभी स्थानों सहित देशभर में एसकेएमएस (SKMS.) इंटक INTUC. महिला एवं पुरुष मजदूर सहित सभी संगठनों के मजदूर एक साथ मिलकर 16 राष्ट्रीय मांगों एवं 3स्थानीय मांगों को लेकर प्रातः 4:00 बजे से एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल बैलाडीला संगठनों के सदस्यों ने शुरू कर दी ।संगठन के सदस्य ए.के.सिंह व पी. एल . साहू ने बताया कि केन्द्र की सरकार लगातार मजदूरों -कर्मचारियों के साथ खिलवाड़ कर रही है देश में पूर्व में 44श्रम कानून थे जिसे हटाकर अब सिर्फ 4श्रम कानून लागू कर दी है । जिसका समय समय पर सभी केन्द्रीय संगठनों के कर्मचारियों सहित मजदूर संगठनों के द्वारा विरोध किया जाता रहा है उसके बाद भी हमारी मांगों को सरकार अनदेखी करते आ रही है । जिसके चलते आज फिर एक बार राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जा रही है । उन्होंने ने बताया आज के हड़ताल को किरंदुल में व्यापारी संघ ने अपना समर्थन दिया है । आपको बता दे कि आज के इस हड़ताल से एनएमडीसी बचेली ,किरंदुल ,नगरनार में काम बंद है । इन स्थानों पर आज उत्पादन पूरी तरह ठप्प है । आज के इस हड़ताल में सभी संगठनों के लगभग 2500 से अधिक सदस्य शामिल होकर धरना दे रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *