नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सोशल मीडिया के अपने फॉलोअर्स से माफी मांगी है। दरअसल, मंगलवार को इस क्रिकेटर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था और उससे आपत्तिजनक तस्वीरें साझा की गई थीं। इससे पहले, वॉटसन के ट्विटर अकाउंट को भी निशाना बनाया गया था। वहां भी उनका नाम और प्रोफाइल तस्वीर बदल दी गई थी और उस पर भी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों को साझा किया गया था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सोशल मीडिया के अपने फॉलोअर्स से माफी मांगी है। दरअसल, मंगलवार को इस क्रिकेटर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था और उससे आपत्तिजनक तस्वीरें साझा की गई थीं। इससे पहले, वॉटसन के ट्विटर अकाउंट को भी निशाना बनाया गया था। वहां भी उनका नाम और प्रोफाइल तस्वीर बदल दी गई थी और उस पर भी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों को साझा किया गया था।
वॉटसन ने ट्वीट किया, ‘मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों के लिए मैं सभी से माफी चाहता हूं। शुक्रवार को मेरा ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था और आज इंस्टाग्राम को निशाना बनाया गया है। जब इस तरह की हरकतें हों तो इंस्टाग्राम को जल्दी रिऐक्ट करना चाहिए।’
वॉटसन ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘शुक्रवार को ट्विटर ने इस तरह की हरकत होने पर बहुत तेजी से काम किया लेकिन इंस्टाग्राम…. तुम कहां हो?’
वॉटसन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में माने जाते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 190 वनडे इंटरनैशनल, 59 टेस्ट मैच और 58 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।
Source: Sports