प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता, प्यार के लिए जरूरी है एहसास और संवेदना. इसी को ताने-बाने में लेकर अवॉर्ड विनिंग निर्देशक डॉ विपिन अग्निहोत्री और राज मेहता लेकर आए हैं म्यूजिक एल्बम ‘दिल का दर्द’. म्यूजिक एल्बम का पोस्टर लांच आज कलाकारों के साथ कैप्युचीनो ब्लास्ट मॉल एवेन्यू मैं संपन्न हुआ.
इस म्यूजिक एल्बम में यूट्यूब की नामचीन शख्सियत प्रतीक राय बॉलीवुड में अपना पदार्पण कर रहे हैं. उनके साथ नजर आएंगी नवोदित अदाकारा डीजे कुमानसी.
इस मौके पर डॉ विपिन अग्निहोत्री और राज मेहता ने बताया कि यह म्यूजिक एल्बम एक पहल है दर्शकों को साफ सुथरा मनोरंजन देने की.
प्रतीक राय को पूरी उम्मीद है कि इस म्यूजिक एल्बम के माध्यम से वह अपने फैंस को न केवल खुश कर पाएंगे, साथ ही साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों का भी अच्छे से निर्वहन करेंगे.
डीजे कुमानसी को आशा है कि इस वीडियो के माध्यम से वह महिलाओं को सकारात्मक सोच की ओर अग्रसर करेंगी.