नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात से राज्यसभा सांसद श्री अभय भारद्वाज के निधन पर दुःख प्रकट किया है। एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा है कि, “गुजरात से राज्यसभा सांसद श्री अभय भारद्वाज जी एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता थे और वे समाज की सेवा में सदैव सबसे आगे रहे। यह बेहद दुःख की बात है कि, हमने एक उज्ज्वल और आनंदमय व्यक्तित्व खो दिया है, जो राष्ट्रीय विकास के लिए हमेशा तत्पर रहा है। उनके परिवारजनों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।”