भाजपा का अस्तित्व बस्तर से खत्म करेगी चित्रकोट की जनता-मोहन मरकाम
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत सिरिसगुड़ा, सिंघनपुर व पोटानार में जनता की ऐतिहासिक भीड़ को देखकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम यह कहने से गुरेज़ नहीं किया कि इस बार कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम को ऐतिहासिक जीत चित्रकोट विधानसभा सीट दिलाकर भाजपा का अस्तित्व बस्तर से खत्म करेगी। प्रदेशाध्यक्ष मरकाम ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष व संघर्षशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहां की छह माह की सरकार ने बस्तर के विकास के लिए जो कार्य किया है वह कार्य 15 वर्षों में भाजपा ने कभी नहीं किया। इस दौरान भाजपा ने हमेशा सभी वर्गों का छलावा किया जिसका परिणाम है कि बस्तर की 11 विधानसभा मैं कांग्रेसी विधायक बनाकर उन को करारा जवाब दिया अब चित्रकूट विधानसभा में कांग्रेसी विधायक बना कर भाजपा को करारा जवाब देने का समय आ गया है और जनता का जो अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है इससे प्रतीत होता है कि कांग्रेसी चित्रकूट में रिकार्ड मतों से जीतेगी। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आदिवासी अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को अब कांग्रेस सरकार ने आरक्षण देकर स्थानीय युवाओं को नौकरी के लिए रास्ता खोला और बस्तर क्षेत्र के लोगों के लिए कनिष्ठ चयन आयोग बनाकर नौकरी देने का रास्ता बनाया जिसमें सिर्फ और सिर्फ बस्तर के लोगों को मौका दिया जाएगा। चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम को विजय श्री दिलाने का आव्हान किया।