एनबीटी न्यूज,गाजियाबाद : एनआरएचएम घोटाले के 3 केस में मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। 2 केस में गवाहों ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए। तीनों केस की अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी।
जानकारी के मुताबिक, श्रावस्ती जनपद के अस्पताल में वर्ष 2010 में लाखों रुपये की दवा सप्लाई की गई थी। इसमें घोटाला होने की शिकायत मिलने पर सीबीआई ने जांच की थी। जांच में घोटाला होना पाया गया। इसके बाद सीबीआई ने श्रावस्ती के पूर्व सीएमओ एसी पाठक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी थी। मंगलवार को केस में गवाही के लिए चीफ फार्मासिस्ट कोशल किशोर ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए।
एनआरएचएम के तहत गोंडा जनपद के अस्पताल में वर्ष 2011 में लााखों रुपये की दवा सप्लाई की गई थी। इसमें घोटाला होने की शिकायत आई थी। सीबीआई जांच में घोटाला होना पाया गया था। सीबीआई ने पूर्व सीएमओ एमएमए खान समेत अन्य को आरोपित बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी थी। मंगलवार को दवा कारोबारी अब्दुल मतीन ने कोर्ट में उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज कराए। एक अन्य मामले में एनआरएचएम के तहत श्रावस्ती जनपद में 2008 में लाखों रुपये की दवा सप्लाई की गई थी। इसमें घोटाला होने की शिकायत पर सीबीआई ने मामले की जांच की थी। जांच के बाद सीबीआई ने पूर्व सीएमओ एसके महाराज, एसके त्रिपाठी, डॉ. एके संत, डॉ. मनोज मिश्रा, आरएन वर्मा, देशराज सिंह, मुकेश श्रीवास्तव खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी थी। केस में सुनवाई नहीं हो सकी।
Source: UttarPradesh