Bएनबीटी न्यूज, हापुड़ : Bपुलिस कस्टडी में मारे गए प्रदीप तोमर का शव सोमवार देर रात कड़ी सुरक्षा में गांव में लाया गया। परिवार के मुताबिक, पुलिस के दबाव में मृतक का आधे घंटे के भीतर ही अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कांग्रेस और सपा के नेताओं ने परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। बता दें कि रविवार रात लाखन निवासी प्रदीप की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था। मेरठ से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद सोमवार देर रात प्रदीप का शव गांव लाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। पुलिस को ग्रामीणों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। वहीं, परिवार को सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेस के पश्चिमी यूपी के उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर एसपी डॉ.यशवीर ने पीएम रिपोर्ट आने पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा सपा नेता नरेश उत्तम पटेल ने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता रुबी तोमर ने परिवार को कानूनी मदद देने को कहा।
Source: UttarPradesh