Bसब हेड:B कस्टडी में मौत के बाद 2 महीने पहले हुई महिला की हत्या का पुलिस ने कर दिया खुलासा, 4 गिरफ्तार
Bपुलिस का दावाB
– अवैध संबंध की आंशका से पति ने 1.5 लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई थी पत्नी की हत्या
– पुलिस कस्टडी में मारे गए प्रदीप को बदमाशों तक रुपये पहुंचाने का था जिम्मा
Bएनबीटी न्यूज, हापुड़B
छिजारसी पुलिस चौकी में पूछताछ के दौरान युवक की मौत के बाद पुलिस घिरती दिख रही थी। सवालों को घेरे में फंसी पुलिस ने जिस हत्या के मामले के लिए प्रदीप से पूछताछ की थी, उसका प्रदीप की मौत के 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया। लाखन गांव निवासी प्रदीप को इस हत्याकांड का आरोपित भी बनाया है। इस मामले में चार लोगों की मंगलवार को गिरफ्तारी भी हुई है। पुलिस का दावा है कि पति ने पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में 1.5 लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी।
Bजानिए, क्या था मामलाB
पिलखुवा थाना क्षेत्र में 30 अगस्त को एक महिला का शव मिला था। शव को जलाने का भी प्रयास किया गया था। इसी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पिलखुवा क्षेत्र में गालंद के रजवाहे के पास अधजली हालत में एक महिला का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त थाना जारचा के गांव ततारपुर निवासी अमर की पत्नी प्रीति (32 वर्ष) के रूप में हुई थी। पिलखुवा पुलिस मामले की जांच कर रही थी और उसे पति व अन्य लोगों पर शक था। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि अमर ने अपनी पत्नी प्रीति की हत्या की सुपारी 1.5 लाख रुपये में उन्हें दी थी। जिसका पेमेंट लाखन गांव निवासी व अमर के जीजा प्रदीप तोमर को देना था। उन्होंने ही पूरा प्लान तैयार किया था। इसी के तहत 30 अगस्त को अमर अपनी पत्नी प्रीति को लाखन गांव ला रहा था। रास्ते में मौजूद सुपारी किलर अरुण, शहजाद व मोबिन ने प्रीति को पकड़ लिया और उसके गले में बेल्ट डालकर हत्या कर दी। शव की पहचान छुपाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगाया और फरार हो गए थे। लेकिन काम हो जाने पर भी जीजा-साले ने रुपये नहीं दिए थे।
Bपिलखुवा थाने के नए प्रभारी ने प्रेस नोट जारी कर किया खुलासा B
पिलखुवा थाने के नए प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़ ने मंगलवार की शाम को मामले का खुलासा किया। इस संबंध में पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि गालंद कट के पास से चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
Bएसपी ने इस मामले में इंस्पेक्टर समेत तीन को किया है सस्पेंड
Bपुलिस कस्टडी में प्रदीप की मौत के बाद एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में मौजूदा पिलखुवा थाना प्रभारी योगेंद्र बालियान, चौकी इंचार्ज अजब सिंह व सिपाही मनीष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था। साथ ही मामले की जांच के भी आदेश दिए थे।
Source: UttarPradesh