एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : गंग नहर में 4 दिन से दिख रहे वाहनों को पुलिस निकाल नहीं रही है। सफाई के कारण इन दिनों गंग नहर में पानी रोक दिया गया है। इसमें रेल पुल के नीचे एक स्कूटी और 2 बाइक पड़ी नजर आ रही है। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तीनों वाहनों को गंग नहर से निकाला नहीं जा रहा है।
Source: UttarPradesh