गाजियाबाद कांग्रेस की कमान किनको, प्रियंका गांधी लगाएंगी मोहर!

मंगलवार को हुई कांग्रेस के 51 जिलों के महानगर और जिला अध्यक्षों की घोषणा में गाजियाबाद का नाम नहीं

-पश्चिमी यूपी के प्रभारी पंकज मलिक ने महासचिव प्रियंका से मिलने के लिए मांगा है समय

-गोयल और भारद्वाज ग्रुप के बीच चल रही खींचतान में किसी तीसरे को मिल सकती है कमान

गाजियाबाद के नेतृत्व पर प्रियंका गांधी करेंगी अंतिम फैसला!

विशेष संवाददाता, गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बनाए जाने के बाद संगठन स्तर पर बदलाव के प्रयास शुरू हो गए हैं। महानगर और जिला अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेसियों में जोर-आजमाइश चल रही है। वहीं मंगलवार को पार्टी की ओर से 51 जिलों के महानगर और जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई, लेकिन इनमें गाजियाबाद शामिल नहीं है। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि जोर-आजमाइश और कई बड़े नेताओं के दखल की वजह से इस पर फैसला नहीं हो पाया। अब गाजियाबाद के पदाधिकारियों पर अंतिम फैसला पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता कर रहे पैरवी

कांग्रेस महानगर के निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज और जिलाध्यक्ष यतेंद्र नागर अपने या पसंद के नेता को पद देने के प्रयास में हैं। इसके लिए नरेंद्र भारद्वाज के लिए जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद पैरवी कर रहे हैं, वहीं यतेंद्र नागर को पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल के माध्यम से कई केंद्रीय नेता समर्थन दे रहे हैं।

मुस्लिम या दलित की तलाश

एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व अब जिले में किसी मुस्लिम या दलित चेहरे महानगर और जिले की कमान सौंपने पर विचार कर रहा है। हालांकि यहां से इस वर्ग के किसी मजबूत कांग्रेसी ने पैरवी नहीं की है। यदि इस पर कोई सहमति नहीं बनती है तो यादव-गुर्जर और ब्राह्मण-बनिया में से एक को जिला तो दूसरे को महानगर अध्यक्ष पद सौंपा जा सकता है। इसके लिए पार्टी के नवनियुक्त पश्चिमी उप्र के प्रभारी पंकज मलिक ने प्रियंका गांधी से मिलने का समय मांगा है। इस संबंध में नरेंद्र भारद्वाज ने स्वीकार किया कि वह एक बार फिर से दावेदार जरूर हैं, लेकिन पार्टी नेतृत्व का फैसला स्वीकार करेंगे।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *