खुले में चलता रहा निर्माण, किसी ने नहीं की कार्रवाई
Bवरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबाद
Bजिले में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रैप लागू होने के बाद मंगलवार को शहर की हवा और खराब हो गई। पहले ही दिन गाजियाबाद का एक्यूआई 308 पहुंच गया। अधिकारियों का दावा था कि एक्यूआई 300 पार होते ही जेनरेटर और निर्माण कार्य बंद करवाए जाएंगे, लेकिन जिले में अधिकतर जगह जेनरेटर चलते मिले। कार्रवाई के नाम पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) के आदेश को पहले ही दिन धूल में मिला दिया गया। वहीं, शहर में कई जगह खुले में निर्माण चलता मिला, जबकि एनजीटी के आदेश के तहत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर का पालन किया जाता है।
BRDC एरिया में चले 150 से अधिक जेनरेटरB
आरडीसी एरिया में मंगलवार को शाम 6 बजे तक 3 बार बिजली कटौती हुई। इस दौरान एरिया में 150 से अधिक जेनरेटर चले। सुबह 9:20 बजे लाइट कटी जो 9:50 बजे आई। दूसरी बार 1:25 बजे कटी जो 5 मिनट बाद आई। तीसरी बार 3:20 बजे कटी और 5 मिनट बाद आई। वहीं, विजयनगर, प्रताप विहार, महेंद्र एन्क्लेव, मोरटा, गोविंदपुरम, शास्त्रीनगर समेत शहर के अधिकांश एरिया में लाइट कटी है। ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों में भी बिजली कटौती के साथ जेनरेटर से पॉवर बैकअप दिया गया।
Bखुले में पड़ी है निर्माण सामग्री
Bएनबीटी टीम को ग्रैप लागू होने के बाद मेरठ रोड के कई स्थानों पर खुले में निर्माण सामग्री रखी मिली। मालीवाड़ा रोड पर खुले में निर्माण सामग्री रखकर बिना कवर किए हुए निर्माण किया जा रहा था। राजनगर सेक्टर-10 में बिना कवर किए ही निर्माण सामग्री रखी थी।
Bएनएच-9 पर किया गया पानी का छिड़काव
B90 लाख रुपये के जुर्माने के बाद NHAI ने एनएच-9 पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है। हालांकि, इसके बाद भी मिट्टी को खुले में रखा गया, जिससे वाहनों के गुजरने से तेजी के साथ धूल उड़ रही थी।
Bजीडीए और प्रशासन की टीम सुस्तB
ग्रैप लागू होने के बाद भी जीडीए और प्रशासन की टीम पहले दिन सुस्त दिखीं, क्योंकि जीडीए ने इस काम के लिए 12 टीमों का गठन किया है। इन टीमों ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की। वहीं, प्रशासन की टीम ने भी एसओपी के पालन नहीं करने के मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।
Bजीआईएस का किया गया गठनB
डीएम अजय शंकर पांडेय ने ग्रैप इम्प्लीमेंटेशन स्क्वायड का गठन कर दिया है। मंगलवार को इनके अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। डीएम ने बताया कि जहां पर भी ग्रैप का उल्लंघन होता मिलेगा तो यह टीम ही एक्शन लेगी। इसमें अभी 28 लोगों को शामिल किया गया। टीम को एरिया वाइज बांटा जाएगा। जिससे हर एरिया का रेगुलर निरीक्षण हो और सख्ती के साथ प्रदूषण को फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा सके। टेक्निकल ऑफिसर के साथ प्रशासन, जीडीए और निगम के अधिकारी भी शामिल हैं।
Bशहर एक्यूआई स्थितिB
दिल्ली 270 खराब
फरीदाबाद 293 खराब
गाजियाबाद 308 बहुत खराब
ग्रेटर नोएडा 302 बहुत खराब
गुड़गांव 240 खराब
नोएडा 297 खराब
BकोटB
Source: UttarPradesh