बचेली-आज वार्ड क्रमांक 12 और 13 में मध्य आंगनबाड़ी केंद्र में दिमागी बुखार (जापानी बुखार) के लिए टीकाकरण किया गया
बचेली नगर के सभी केंद्रों पे ये शिविर का लगातार आयोजन किया जा रहा है
सरकार लगातार मुनादी कर इस टीकाकरण के लिए जागरूक कर रही है
1 साल से 15 साल के सभी बच्चों को यह टीकारण किया जा रहा है
इस टीकाकरण के लिए लगातार आंगनबाड़ी की सहायिका और कार्यकर्ता भी घूम घूम के लोगो को केंद्र में आकर अपने बच्चों को टीकाकरण के जागरूक कर रही है सरकारी हॉस्पिटल की एनम और नर्स सारे लोग यह कार्य को बेहद संजीदगी के साथ कर रहे है हर दिन लगभग 250 से 300 बच्चों का दिमागी बुख़ार के लिए टीकाकरण किया जा रहा है इस टीकाकरण में हॉस्पिटल से श्रीमती जे के विश्वकर्मा
और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उर्मिला भारद्वाज श्रीमती ज्योति पटेल ,गायत्री जी आंगनबाड़ी सहायिका पुष्पा
लगातार अपने इस कार्य को कर रहे है