भारत में टी20 टूर्नमेंट में भाग लेंगे सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा

मुंबईमास्टर ब्लास्टर और वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला) में भाग ले सकते हैं।

इस टूर्नमेंट में पांच देशों- ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और भारत के रिटायर्ड क्रिकेटर भाग लेंगे। इसमें सचिन और लारा के अलावा , ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स भी शामिल होंगे। यह टूर्नमेंट 2-16 फरवरी के बीच खेला जाएगा। महाराष्ट्र सरकार के सड़क परिवहन विभाग के साथ काम करने वाली संस्था, ‘शांत भारत सुरक्षित भारत’ लीग के शुरुआती संस्करण का आयोजन करेगी।

46 वर्षीय तेंडुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन के नाम 34000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन हैं। 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन ने 24 वर्ष के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 100 शतक लगाए।

2008 में सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में लारा के सर्वाधिक रनों के रेकॉर्ड को तोड़ा। लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 11953 रन बनाए थे। उन्होंने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। लारा के नाम एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा (400) रन बनाने का भी रेकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में एंटीगा में 400 रनों की पारी खेली थी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *