कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान समारोह का आयोजन,

केक काटकर एक -दूसरे को खिलाया मिठाई और लड्डू दी बधाई

किरन्दुल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और इस अवसर को किरन्दुल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में उत्साह पूर्वक उत्सव की तरह मनाया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मनसा के अनरूप गांव गरीब और किसान की भावना का ध्यान रखते हुए रिंग रोड नंबर 4 कांग्रेस भवन में किसानों ,गोबर बेचने वाले पशुपालकों ,आँगन बाड़ी, स्वसहायता समूह कि बहनों का श्री फल साल भेट कर सभी भाईयों एवम बहनों को सम्मनित किया गया व इस मौके पर पूर्व सैनिक इमरान खान का भी श्री फल साल से सम्मान किया गया एवं जो शासन के योजनाओं का लाभ लिया ऐसे जनों का भी सम्मान किया गया । आपको बता दें कि कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर कार्यक्रम में केक काटकर मिठाई,लड्डू खिलाया गया । खुशी उमंग व पूरे आनन्द के साध इस कार्यक्रम को मनाया गया कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, मृणाल राय प्रदेश सचिव राजेन्द्र मृणाल राय महिला बलॉक कांग्रेस अध्य्क्ष सरिता रेड्डी के ऐ पाप्पचन् विप्लव मल्लिक इंटक सचिव ए के सिंह , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बिपुल राय , सरपंच मीना मांडवी,राजु रेड्डी पार्षद, पंच गण, युवा कांग्रेस के आर्या , दंतिश कुमार, कमलेश वर्मा, उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपन दास ने किया और भूपेश बघेल जी के शानदार दो साल के कार्यकाल से सभी को अवगत कराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *