किरंदुल । केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंग कुलस्ते अपने दो दिवसीय दौरे पर लौह नगरी किरंदुल बचेली की दौरे पर आये हुये हैं जिसमें केंद्रीय मंत्री ने अपने द्वितीय दिवस को लौह नगरी किरंदुल स्थित आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील (AMNS) कंपनी का दौरा किया जिसमे कंपनी के महाप्रबंधक और विभागीय अधिकारियों के द्वारा मंत्री जी का पुष्प गुच्छ से भव्य स्वागत किया गया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पूरे प्लांट का दौरा किया और कंपनी में चल रहे गतिविधियों के बारे में महाप्रबंधक राघवेलु के द्वारा जानकारी दिया गया जिमसें मुख्य रूप से किरंदुल से पम्प हाउस से पम्पिंग होकर लौह अयस्क को विशाखापटनम को सीधे ले जाने वाली स्लरी पाइप लाइन के बारे में भी विस्तार से बताया इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के द्वारा एएमएनएस कम्पनी की पूरी टीम को कंपनी में बेहतर कार्य करने के लिये बधाई दी.
इस दौरान महाप्रबंधक वा.ईवी राघवेलु, डॉ. तेजप्रकाश, सतीश, जी श्रीनिवास, बी रमेश आदि मौजूद थे.