गुजरात: सरदार पटेल का घर बना 'पार्किंग स्थल'

अहमदाबाद
पार्किंग की समस्या ने इतिहास पर भी ‘अतिक्रमण’ कर लिया है। जी हां, गुजरात के अहमदाबाद में सरदार का घर अब पार्किंग स्थल में तब्दील हो गया है। लाल दरवाजा स्थित का स्मारक भवन इस अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में दिन के समय ‘पार्किंग’ के रूप में बदल जाता है।

हिम्मतनगर निवासी प्लास्टिक बर्तन के थोक व्यापारी भरत पदियार पिछले दो हफ्तों से स्मारक परिसर के भीतर अपनी कार खड़ी कर रहे हैं। कहते हैं, ‘यहां एक नाबालिग लड़का गाड़ी खड़ी करने के लिए 5 रुपये लेता है। हालांकि पिछले तीन-चार दिन से वह दिखा नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह आधिकारिक रूप से पार्किंग स्थल है या नहीं।’

इसी घर से राजनीतिक जीवन की शुरुआत
एक वकील अमित परमार ने बताया, ‘काफी समय तक स्मारक भवन का गेट बंद था। पर, पिछले कुछ दिनों से यह खुल गया है। मैं खुद अपनी गाड़ी यहां खड़ी करता हूं।’ उधर, इतिहासकारों का कहना है कि यह एक खेदजनक स्थिति है क्योंकि कुछ ही लोगों को इस घर के महत्व का एहसास है। बता दें कि इसी घर से पटेल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। यहीं रहते हुए उन्होंने महात्मा गांधी के साथ मिलकर देश की आजादी के लिए संघर्ष किया था।

1913 में अहमदाबाद आए थे पटेल
सरदार पटेल 1913 में नाडियाड से अहमदाबाद आए थे। 1917 में पटेल ने इस मकान में रहना शुरू किया था। धीरे-धीरे सरदार पटेल का यह का निवास बापू की स्वतंत्रता रणनीतियों और सार्वजनिक बैठकों की योजना बनाने का केंद्र बन गया था। इस घर में वह सबसे अधिक दिन रहे थे इसलिए इसे बाद में स्मारक का रूप दे दिया गया।

1917 में चुने गए थे पार्षद
1917 में सरदार दरियापुर वार्ड से नगरपालिका पार्षद के रूप में चुने गए। बाद में 1924 में 1928 तक नगर पालिका अध्यक्ष भी रहे। बापू जब भी वे पास के प्रेमाभाई हॉल में व्याख्यान देने आते थे, सरदार पटेल के आवास पर जरूर जाते थे।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *