दंतेवाड़ा। जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने आज कुंडेनार के आश्रित ग्राम मासोड़ी के स्कूल पारा पहुँच सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया। सुलोचना कर्मा ने बताया कि विधायक देवती महेंद्र कर्मा के पहल से मासोड़ी वासियों को यह सीसी रोड की सौगात मिली है। सुलोचना कर्मा ने आगे कहा कि स्कूल पारा वासियों ने विधायक को आवेदन देकर सीसी रोड़ की मांग की थी, जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही रोड़ का निर्माण कराया जाएगा। वहीं जिपं सदस्य से मासोड़ी वासियों ने गांव में हाई मास्क सोलर लाइट व सोलर पंप की मांग की जिस पर सुलोचना कर्मा ने जल्द ही उनकी मांग पूरी करने का भरोसा दिलाया। भूमिपूजन के दौरान मंगल मौर्य, मासोड़ी सरपंच पोदिए मौर्य, शिशुपाल मौर्य, फरसपाल सरपंच अनिल कर्मा, राकेश कर्मा, सहदेव मौर्य, विनय मौर्य समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।