सोशल मीडिया एक ऐसी जगह हैं, जहां कब क्या वायरल हो जाए पता ही नहीं चलता। हालांकि कई बार इसी मीडिया की वजह से गुमनाम लोगों को खोजने में भी मदद मिली है। ऐसा ही कुछ हाल ही तब हुआ जब ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर करीब 34 साल पुरानी अपनी तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के पोस्ट होते ही यह वायरल हो गई। वायरल की वजह बना इस तस्वीर में नीना के साथ दिख रहा ऐक्टर।
दरअसल नीना तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘#Throwback मैं और निखिल फिल्म ‘त्रिकाल’ में। निखिल तुम कहां हो और अब कैसे दिखते हो?’
बस नीना के इस कैप्शन से तो जैसे सोशल मीडिया यूजर्स के मन में उत्सुकता पैदा हो गई और हर कोई उस ऐक्टर के बारे में पता लगाने लगा। आखिरकार उन्होंने पता लगा भी लिया और फिर नीना की मदद भी की। यूजर्स ने बताया कि यह ऐक्टर निखिल भगत हैं और फिल्म ‘तमाशा’ में दीपिका के पिता का रोल प्ले किया था। इस फिल्म के बाद निखिल ने फिर कोई फिल्म नहीं की। अभी भी वह फिल्मों में सक्रिय हैं या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि ‘त्रिकाल’ साल 1985 में आई थी। इस फिल्म में नीना और निखिल भगत के अलावा सोनी राजदान और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आए थे।
Source: Bollywood