किरंदुल-डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अधिशासी निदेशक बी आई ओ एम किरंदुल कंपलेक्स के आर गोविंदराजन जी की अध्यक्षता में किया गया । कक्षा जूनियर केजी से कक्षा बारहवीं तक के वे छात्र छात्राएं जिन्होंने पिछले सत्र 2019– 20 में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें परियोजना के द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया साथ ही वह शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी क्रमशः प्राचार्य श्री पी एल वर्मा ,श्री सुखदेव सिंह रंधावा ,श्रीमती नीति सिंह ,एवं श्री बी अप्पा राव जिन्होंने 25 वर्ष विद्यालय में पूरे किए उन्हें विशेष पुरस्कार परियोजना के द्वारा प्रदान किया गया साथ ही राम कृष्ण सेवा संघ बचेली के सौजन्य से स्वर्गीय श्रीमती सुपर्णा चाकी की याद में योग्यता सह साधन 2500/- रुपए नगद वह प्रशस्ति पत्र 6 निर्धन बच्चों को प्रदान किया गया उपरोक्त अवसर पर परियोजना के अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शांति गोविंदराजन, उप महाप्रबंधक कार्मिक एस चटर्जी ,श्रीमती संगीता चटर्जी, उप महाप्रबंधक कार्मिक बीके माधव, एस के एम एस के सचिव राजेश संधू, एम एम डब्ल्यू यु के अध्यक्ष पी एल साहू, सचिव ए के सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक उपस्थित थे उपरोक्त कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्य पी एल वर्मा ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया और साथ ही कार्यक्रम की सफलता पर शिक्षकों को बधाई दी।