किरंदुल । BTOA के सभी सदस्यों और सुपर कमेटी के सहमति से 13 जनवरी 2021 को BTOA का चुनाव होना है.
आपको बता दें कि BTOA में पिछले 3 सालों से चुनाव नहीं हुआ है और सुपर कमेटी के द्वारा ही इस संस्था को संचालित की जा रही थी जिसमे 13 जनवरी को होने जा रहे चुनाव में कुल 17 उम्मीदवारो ने नामांकन फार्म जमा किया है जिसमे एकता पैनल से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार में गौरंग शाहा, और सचिव पद के उम्मीदवार बिप्लव मल्लिक, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार में संतोष दुबे, आकाश गोयल, कृष्ण जीवन शुक्ला, तिलक राज साहू,मनोज कुमार जैन है , और विकास पैनल से अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार सिंह सचिव संजीव साव,कोषाध्यक्ष नरेश यादव,दीपक सरकार,प्रकाशमंडल,अनिशसिंह परिहार,अनिल कुमार सिन्हा ने नामांकन फॉर्म जमा किया है , ये भी मैदान में इन्होने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन फार्म भरा जिसमे अध्यक्ष पद सतविंदर सिंग (दब्बू) सचिव अनिल कुमार अय्यप्पन कोषाध्यक्ष दीपक कुमार साहू, चुनाव प्रभारी दिनेश सिंह राठौर ने बताया कि मंगलवार से दोपहर 12 बजे से होगी स्कूटनी बुधवार को होगा नाम वापसी उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटन की जाएगी