किरंदुल प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में तोकापाल ने बिटीओए को हराया।

किरंदुल प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में तोकापाल ने बिटीओए को हराया।लायन्स क्लब किरंदुल की तत्वाधान में फुटबॉल ग्राउंड में कोरोना योद्धाओ के सम्मान में किरंदुल प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसका फाइनल मैच बिटीओए vs तोकापाल के मध्य खेला गया।
तोकापाल ने पहले वाल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में विकेट 08 खोकर 91व रन बनाए वहीं बीटीआए की टीम ने पीछा करते हुए 12 ओवर में 09 विकेट 87 रन ही बना पाया जो की लक्ष्य से कम था
इस प्रकार तोकापाल ने 05 रन से फाइनल मुकाबले विजय हासील कर लिए।
जिसका प्रथम पुरुस्कार एनएमडीसी तथा आर्सेलर मित्तल के द्वारा 51,000 हजार रुपये और
द्वितीय पुरुस्कार पार्षद राजेंद्र मृणाल राय के तरफ से 31,000 हजार रुपये एवं प्रथम दुतीय पुरुस्कार ट्रॉफी आर के मिश्रा द्वारा दिया गया
मैन आफ द मैच रहा सुनील
मैन ऑफ द सीरीज रहा करनदीप

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय,एसडीओपी देवांश सिंह राठौर,एके सिंह, पीएल साहू,स्पोर्ट्स सेल जिला अध्यक्ष विप्लव मल्लिक ,आर्सेलर मित्तल से डॉ तेजप्रकाश ,श्रमजीवी पत्रकार संघ से आजाद सक्सेना, रामकृष्ण बैरागी ,राजेंद्र सक्सेना ,एस एच अजहर ,विपुल राय , अब्दुल हमीद सिद्दीकी ,बब्लू सिद्दकी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल राजीमोल ,देवेश, शंकर चौधरी ,कमल दर्रो ,रतीश, रूपेश मंडल,चंचल कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *