सैफ और करीना की सातवीं ऐनिवर्सरी: जब बेबो ने कहा, नवाब बॉयफ्रेंड मटीरियल नहीं

16 अक्टूबर 2012 को शादी के बंधन में बंध चुके सैफ अली खान और करीना कपूर अपनी 7वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। शानदार वकेशन से लेकर बेटे के साथ वक्त बिताने तक के पलों को दोनों जमकर इंजॉय करते हैं। आइए इस स्पेशल मौके पर हम कुछ ऐसी मजेदार बातें बताएं जो करीना ने कभी सैफ के लिए कही हैं।

मुश्किल वक्तों में सैफ ने करीना का हाथ थाम लिया
करीना और सैफ पहली बार साल 2003 में एकसाथ फिल्म में नजर आए और यहीं से शुरू हुई इनकी बॉन्डिंग। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में करीना ने बताया था कि उन्हें लगने लगा था कि उनके करियर में अब ठहराव आ गया है, लेकिन इसके बाद सैफ उनकी जिंदगी में सपॉर्ट बनकर आए। बेबो ने कहा था कि उन्हें लगा कि वह गिर रही थीं और सैफ उन मुश्किल वक्तों में उनका हाथ थाम लिया। इसके बाद दोनों की बॉन्डिंग ऐसी बनी कि बाइक राइडिंग से लेकर घंटों बातें करना इनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया।

सैफ बॉयफ्रेंड मटीरियल नहीं

5 साल की दोस्ती के बाद आखिरकार दोनों ने साल 2012 में शादी रचा ली। कोर्ट मैरिज के बाद ग्रैंड रिसेप्शन और इस तरह धूमधाम से रचाई गई यह शादी। अपने रिश्ते के बारे में बातें करते हुए करीना ने एक मैगज़ीन को कहा था कि सैफ कभी बॉयफ्रेंड मटीरियल थे ही नहीं। हालांकि उन्होंने कहा था कि सैफ एक पैशनेट थे और शरारती भी।

करीना के राजकुमार निकले सैफ
जहां बेबो ने अपनी ऐक्टिंग का सपना खुद पूरा किया वहीं उनकी परियों से शादी का सपना सैफ अली खान ने पूरा किया। एक मैगज़ीन से बातें करते हुए करीना ने कहा था सैफ एक ऐसे प्रिंस थे जो उनकी परियों वाली कहानी में बिल्कुल फिट थे। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका ख्वाब वाकई किसी राजकुमार से ही शादी करना नहीं था बल्कि एक चार्मिंग व्यक्ति से था।

मां के सामने कही लिव-इन रिलेशनशिप की बात
करीना ने बताया था कि कैसे सैफ ने उन्हें खुद से प्यार करना सिखाया। उन्होंने कहा कि सैफ प्राइवेट पर्सन हैं, जो बॉलिवुड के रंग में नहीं रंगे हैं। बेबो ने यह भी बताया था कि कैसे सैफ ने अपनी मां के सामने लिव-इन रिलेशनशिप की बात रखी थी और कहा था कि वह अपनी बाकी की जिंदगी करीना के सात बिताना चाहते हैं।

वीक में 3 बार खाना खुद से बनाने की चाहत
करीना ने एक बातचीत में बताया था कि कैसे घर में उनकी नॉर्मल लाइफ है। उन्होंने बताया कि आमतया सैफ घर में शाम को पढ़ते हैं और फिर 7:30-8 के बीच खाना खाते हैं। इनफैक्ट वीक में 3 दिन ऐसा रहता है कि वह कहते हैं कि चलो कुछ बनाते हैं, चलो वाइन की बोतल खोलें और गप्पे मारें…कुछ ऐसा वक्त बीतता है हमारा और हमारे चारों तरफ तैमूर दौड़ता-भागता रहता है। हम उसके साथ खेलते हैं और फिर बैठते हैं।

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *