डायरेक्टर फरहाद सामजी की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का लेटेस्ट ट्रैक ‘भूत राजा’ रिलीज हो गया है। गाना और पर फिल्माया गया है।
इस बेहतरीन ट्रैक को मीका सिंह और फरहाद ने आवाज दी है। वहीं, भूत राजा का म्यूजिक फरहाद और संदीप शिरोडकर ने दिया है। अक्षय ने गाने का विडियो शेयर करते हुए इंट्रेस्टिंग कैप्शन दिया। उन्होंने लिखा, ‘डर के मारे चुप ना जाना, आया है सिर्फ आपसे मिलने।’
झाड़-फूंक पर बेस्ड यह गाना बेहद मजेदार है जिसमें नवाजुद्दीन उर्फ रामसे बाबा बुराइयों को दूर करने की कोशिश करते हैं और अक्षय कुमार इससे बचने का प्रयास करते हैं।
बता दें, पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित इस फिल्म में 1419 और 2019 का समय दिखाया जाएगा। ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार, कृति सेनन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर, जेमी लीवर जैसे ऐक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।
Source: Bollywood